- OnePlus TV 50 Y1S Pro Pro TV की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है
- ग्राहक आज दोपहर 12 बजे से इसे अमेजन से खरीद पाएंगे
- वनप्लस ने इस नए स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और 8GB स्टोरेज दिया है
OnePlus ने इस हफ्ते की शुरुआत में Y सीरीज के तहत एक नए स्मार्ट TV को लॉन्च किया था। ये मॉडल OnePlus TV 50 Y1S Pro है। ये एक 4K HDR TV है। वनप्लस के इस नए 50-इंच TV की कीमत 33,000 रुपये से कम रखी गई है। यानी 50-इंच टीवी के लिए ये एक बजट सेंट्रिक प्राइस है। आज पहली बार इसे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
OnePlus TV 50 Y1S Pro Pro TV की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक आज दोपहर 12 बजे से इसे अमेजन से खरीद पाएंगे। साथ ही इस टीवी की बिक्री वनप्लस की वेबसाइट, वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर्स और मेजर ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के जरिए की जाएगी।
बिना इनवाइट कोड ऐसे खरीदें Nothing Phone (1), जानें तरीका
ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को Axis बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही प्रमुख बैंकों पर ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी मिलेंगे। अमेजन से टीवी को खरीदने पर ग्राहकों को 1 साल के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
OnePlus TV 50 Y1S Pro के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्ट टीवी Android TV 10.0 पर चलता है और इसमें HDR10+, HDR10 और HLG फॉर्मेट सपोर्ट के साथ 50-इंच (3,840x2,160 पिक्सल) 4K UHD डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें MEMC टेक्नोलॉजी के साथ Gamma इंजन भी दिया गया है। यहां MultiCast और Google Duo का भी सपोर्ट मौजूद है।
इस स्मार्ट टीवी में क्रोमकास्ट का भी सपोर्ट दिया गया है। साथ ही स्मार्टफोन से कंटेंट कास्टिंग के लिए इसमें DLNA और Miracast का भी सपोर्ट है। वॉयस कमांड्स के लिए इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी पर Alexa को भी एक्सेस किया जा सकता है।
OnePlus TV 50 Y1S Pro में दो फुल-रेंज स्पीकर्स दिए हैं। इनका टोटल आउटपुट 24W है। OnePlus TV 50 Y1S Pro में Dolby Audio सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें OxygenPlay 2.0 भी मौजूद है। ऐसे में ग्राहकों को 230 से ज्यादा टीवी चैनल्स का एक्सेस भी मिलेगा। इस टीवी में OnePlus Connect 2.0 का सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में यूजर्स कंपैटिबल स्मार्टफोन्स को कनेक्ट कर सकते हैं और उन्हें बतौर रिमोट कंट्रोल उपयोग कर सकते हैं।
Lenovo का जबरदस्त फीचर्स वाला टैबलेट हुआ लॉन्च, कीमत 26 हजार से कम
वनप्लस ने इस नए स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और 8GB स्टोरेज दिया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, तीन HDMI 2.1, दो USB 2.0, एक RJ45 इथरनेट, एक ऑप्टिकल ऑडियो आउटपुट और एक AV (कंपोजिट) इनपुट मौजूद है। इसमें डेडिकेटेड गेम मोड भी मौजूद है। टीवी से OnePlus Buds और OnePlus Buds Pro को भी कनेक्ट किया जा सकेगा।