- ओप्पो ने भारत के प्रीमियम मोबाइल बाजार में कदम रख लिया है
- बुधवार को उसने भारत में अपने पहले 5जी फोन की लॉन्चिंग के साथ इस बाजार में एंट्री की है
- ओप्पो की एक्स 2 सीरीज के फोन एडवांस टैक्नलॉजी से लैस हैं
नई दिल्ली: भारत में लोकप्रिय चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने बुधवार को प्रीमियम श्रेणी के बाजार में कदम रखा। कंपनी ने बुधवार को प्रीमियम सीरीज के दो फ्लैगशिप फोन ओप्पो फाइंड एक्स 2 और फाइंड एक्स प्रो फोन को लॉन्च करने का ऐलान किया। ये दोनों ही फोन 5जी स्मार्टफोन हैं। इन फोन्स की शुरुआती कीमत 64, 900 रुपये है।
प्रीमियम सेगमेंट के ये दोनों फोन सबसे एडवांस क्यूएचडी प्लस स्क्रीन से लैस हैं जिसका रिफ्रेश रेट 120 गीगा हर्ट्स है। वहीं फोन में 65W सुपर वूक(SuperVOOC) 2.0 फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने फाइंड X2 के 128-256 मॉडल की कीमत 64,900 बताई है जबकि फाइंड X2-प्रो की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
कंपनी की इन फोन्स को भारतीय बाजार में उतारने की योजना कई महीने पहले से थी लेकिन मार्च के महीने में ग्लोब्ल लॉन्च होने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भारतीय बाजार में कंपनी को इसे उतराने में देरी हुई।
फोन का अच्छा है लुक और साइज
प्रीमियम सेगमेंट में मोबाइल का साइज और वजन बहुत मायने रखता है। जहां इसका मुकाबला सीधे तौर पर एप्पल से होगा। फाइंड एक्स 2 प्रो की ऊंचाई 165.2 मिमी और चौड़ाई 74.4 मिमी है। जबकि यह 8.8 मिमी मोटा है। इसका वजन 207 ग्राम है। वहीं फाइंड एक्स 2 की ऊंचाई 164.9 मिमी, चौड़ाई 74.5 मिमी है। जबकि यह 8.0 मिमी मोटा है। इसका वजन 187 से 196 ग्राम के बीच है।
शानदार है बैकअप
इस फोन का बैकअप भी अच्छा है। एक्स-2 प्रो में 2130 mAh की दो सीरीज बैटरी लगी हैं। यानी मोबाइल में कुल 4260 mAh का बैकअप है। वहीं एक्स-2 में 2100mAh की दो बैटरी लगी हैं और इसका कुल बैकअप 4200mAh है।
कैद की जा सकती हैं शानदार तस्वीरें
दोनों ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस हैं और दोनों में फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट है।दोनों फोन में एंड्रायड 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। दोनों में 12 जीबी रैम सपोर्ट दिया गया है। एक्स-2 प्रो में 512 जीबी और एक्स 2 में 256 जीबी मेमोरी इंटरनल मेमोरी दी गई है। दोनों में ही मेमोरी बढ़ाने का विकल्प नहीं दिया गया है।
एक्स2 प्रो में 48मेगा पिक्सल के दो कैमरे( वाइड एंगल और अल्ट्रा वाइड एंगल) और 13 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं। जबकि फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं एक्स 2 मॉडल के बैक में 48, 12 और 13 मेगा पिक्सल कैमरे से लैस है। जबकि फ्रंट में 32 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन में हिडेन फिंगर प्रिंट अनलॉक सपोर्ट है। दोनों ही फोन सिंगल सिम को सपोर्ट करते हैं।