- रियलमी एक्स 50 5जी स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है, इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर लगा हुआ है।
- रियलमी ने इस फोन में डुअल पंच होल डिस्प्ले दिया है, जिसमें डुअल फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।
- फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।
नई दिल्ली: शाओमी के बाद अब रियलमी भी अपना 5जी स्मार्टफोन लेकर आ गई है। रियलमी ने चीन में अपना पहला 5जी स्मार्टफोन रियलमी एक्स50 5जी लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन चीन में आकर्षक कीमत और फीचर के साथ लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन का मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है।
रियलमी एक्स 50 5जी स्मार्टफोन की कीमत
रियलमी एक्स 50 5जी स्मार्टफोन 2499 युआन (लगभग 25,805 रुपये) की शुरुआती कीमत पर आता है। ये कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं फोन के 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2699 युआन (लगभग 27,875 रुपये) है। वहीं फोन का 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 2,999 युआन (लगभग 30,970 रुपये) है। फोन का मास्टर एडिशन 3099 युआन (लगभग 32,005 रुपये) है।
रियलमी एक्स 50 5जी स्मार्टफोन के फीचर
रियलमी एक्स 50 5जी स्मार्टफोन 6.57 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में 8 एमएम का लिक्विड कूल्ड पाईप 3.0 दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो फोन में क्वॉड रियर कैमरा मिलता है, जिसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने इस डिवाइस में डुअल होल पंच डिस्प्ले मिलता है। इसमें एक 16 मेगापिक्सल का और एक 8 मेगापिक्ल का लेंस दिया गया है।
रियलमी एक्स 50 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7 पर काम करता है। इसमें 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो वीओओसी फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन 70 फीसदी तक मात्र 30 मिनट में चार्ज हो जाता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।