- शाओमी के नए रेडमी-9 फोन को लेकर खूब है चर्चा
- नए रेडमी-9 स्मार्ट फोन की कीमत ऑनलाइन सामने आई
- खूबियों व खासियतों से भरा है रेडमी-9 स्मार्ट फोन
शाओमी जल्द ही कंपनी के चर्चित बजट स्मार्टफोन रेंज- रेडमी 8 की अगली कड़ी को लॉन्च करने वाला है। हम यहां बात कर रहे हैं रेडमी 9 की जिसको लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि दो ई-कॉमर्स वेबसाइट्स- Aliexpress और Lazada पर इस फोन से जुड़ी सभी जानकारियां, इसकी कीमत, तस्वीर और तमाम अन्य बातें उपलब्ध हैं।
खबरों के मुताबिकः शाओमी रेडमी 9 फोन को पहले चीन में उतार सकता है और उसके बाद जून के अंतिम हफ्ते में इसको भारत में लॉन्च किया जा सकता है। बस इसको लेकर अभी भी संशय की स्थिति इसलिए बनी हुई है क्योंकि कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
रंग व कीमत
वेबसाइट्स पर जो जानकारियां उपलब्ध हैं, अगर उनको देखते हुए बात करें तो रेडमी 9 तीन रंगों में उपलब्ध होने वाला है। ये फोन ओशन ग्रीन, सनसेट पर्पल और कार्बन ग्रे कलर में बाजार में आ सकता है। इस फोन के पहले वेरिएंट यानी एंट्री लेवल फोन (3GB+32GB) की कीमत तकरीबन 11,700 रुपये बताई जा रही है। जबकि शीर्ष वेरिएंट (4GB+64GB) की कीमत 15,300 के करीब हो सकती है।
कैसा होगा कैमरा और सुरक्षा फीचर
रेडमी 9 में Quad-camera module होगा और सामने की तरफ फ्रंट कैमरा 8 मेगा पिक्सल का बताया जा रहा है जिसके साथ LED फ्लैश भी होगा। इसके साथ ही सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होने की बात की जा रही है।
Redmi 9 के अहम फीचर (खबरों के मुताबिक)
डिसप्ले- 6.53 इंच फुल एचडी डिसप्ले, 2340*1080 रेसॉल्यूशन के साथ
प्रोसेसर- ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर, ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU
रैम- 3 GB और 4 GB
स्टोरेज- 32 जीबी और 64 जीबी, दोनों 512 जीबी तक एक्सपैंडेबल माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए
ओपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 10, MIUI 11 के साथ
पीछे का कैमरा- 13 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा
फ्रंट कैमरा- 8 मेगापिक्सल लेंस
कुछ अन्य फीचर- ब्लूटुथ 5, जीपीएस+GLONASS, 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल 4G VoLTE, वाईफाई, एफएम रेडियो, फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईआर सेंसर और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट
बैटरी- 5020mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ