- फिलहाल कंपनी ने K50i के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है
- फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है
- ये नया फोन Redmi Note 11T Pro का रिब्रांडेड वर्जन होगा
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारत में 20 जुलाई को एक नया रेडमी स्मार्टफोन करेगी। ये नया फोन Redmi K50i होगा। इस फोन के साथ ही Redmi K सीरीज की भारत में वापसी होगी। सबसे पहले साल 2019 में भारत में इस सीरीज के तहत Redmi K20 और Redmi K20 Pro को लॉन्च किया गया था।
फिलहाल कंपनी ने K50i के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है। लेकिन, फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये नया फोन Redmi Note 11T Pro का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे चीन में कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था। जबकि, हाल ही में Redmi Note 11T Pro की ग्लोबल लॉन्चिंग बतौर Poco X4 GT की गई है।
Marvel Studios की साझेदारी में Realme ने लॉन्च किया ये नया स्मार्टफोन, इतनी है कीमत
जारी टीजर में फोन के डिजाइन को भी देखकर ऐसा लग रहा है कि ये रिब्रांडेड Note 11T Pro होगा। कीमत की बात करें तो चीन में Redmi Note 11T Pro की शुरुआती कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,850 रुपये) रखी गई है। हालांकि, भारत में इसकी कीमत ज्यादा भी हो सकती है।
इस फोन का लुक देखकर हो जाएगा दिल खुश! फीचर्स भी हैं शानदार, कीमत 8,699 रुपये
Redmi K50i के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर, Android 12 बेस्ड MIUI 13, 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी, 120W चार्जिंग सपोर्ट, 6.6-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट 270Hz टच सैंपलिंग रेट, 64MP प्राइमरी कैंमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।