- इसकी कीमत सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 42,999 रुपये रखी गई है
- इस फोन को ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
- ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और रियलमी मेनलाइन स्टोर्स से 13 जुलाई से खरीद पाएंगे
Realme ने भारत में लिमिटेड एडिशन फोन Realme GT Neo 3 (150W) Thor: Love and Thunder Limited Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। चीनी ने इस फोन की लॉन्चिंग के लिए Marvel Studios के साथ साझेदारी भी की है। इस केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है।
Realme GT Neo 3 (150W) Thor: Love and Thunder Limited Edition की कीमत सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 42,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और रियलमी मेनलाइन स्टोर्स से 13 जुलाई से खरीद पाएंगे। हालांकि, प्री-बुकिंग की शुरुआत कंपनी की वेबसाइट से कर दी गई है।
इस फोन का लुक देखकर हो जाएगा दिल खुश! फीचर्स भी हैं शानदार, कीमत 8,699 रुपये
गौर करने वाली बात ये है कि इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की कीमत अप्रैल में लॉन्च हुए ओरिजनल Realme GT Neo 3 (150W) जैसी ही है। इस फोन को प्रीपेड मेथड से खरीदने पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
Realme GT Neo 3 (150W) Thor: Love and Thunder Limited Edition के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन के साथ ग्राहकों को प्रीमियम गिफ्ट बॉक्स मिलेगा। इसमें Realme GT Neo 3 150W स्मार्टफोन के साथ कस्टमाइज्ड hor: Love and Thunder थीम वाले कार्ड्स, वॉलपेपर, स्टिकर्स, मेडल्स और सिम कार्ड ट्रे पिन मिलेगा। स्पेसिफिकेशन्स के मामले में ये फोन Realme GT Neo 3 (150W) जैसा ही है।
यानी ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है और इसमें 1,000Hz टच सैंपलिंग रेट, DC डिमिंग सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,412) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें डेडिकेटेड डिस्प्ले प्रोसेसर भी दिया गया है।
40 हजार से कम है बजट? अभी खरीदने के लिए ये हैं टॉप 5 लैपटॉप्स
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।