- Samsung Galaxy S22 Ultra का ग्रीन कलर वेरिएंट केवल 12GB + 256GB वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा
- इसकी कीमत 1,09,999 रुपये है
- इस नए कलर ऑप्शन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है
Samsung Galaxy S22 Ultra को नए ग्रीन कलर वेरिएंट में भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Galaxy S22 series को भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। इस लाइनअप के तहत Samsung Galaxy S22, Samsung Galaxy S22 + और Samsung Galaxy S22 Ultra वाले तीन फोन्स को उतारा गया है। Galaxy S22 Ultra पहले से ही बरगंडी, फैंटम ब्लैक और फैंटम वाइट कलर ऑप्शन में मौजूद है। अब ग्राहक इसे एक नए कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S22 Ultra का ग्रीन कलर वेरिएंट केवल 12GB + 256GB वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 1,09,999 रुपये है। ये कीमत बाकी कलर मॉडल्स की ही तरह है। इस नए कलर ऑप्शन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि Galaxy S22 Ultra खरीदने वाले ग्राहकों को 26,999 रुपये वाली Galaxy Watch 4 केवल 2999 रुपये में मिल जाएगी।
क्या आप जानते हैं? अपने पुराने फोन-लैपटॉप को आप इन तरीकों से भी कर सकते हैं इस्तेमाल
Samsung Galaxy Note series ग्राहकों को 12,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। वहीं, Galaxy S series, Galaxy Z Fold series और Galaxy Z Flip series ग्राहकों को 8,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। बाकी के डिवाइस होल्डर्स को 5,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा।
Samsung Galaxy S22 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और Quad-HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में S-Pen Stylus भी दिया गया है। इसमें 12GB तक और 256GB तक स्टोरेज के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है।
ये 6 एंटीवायरस Apps चुरा रहे थे लोगों का पर्सनल डेटा, Google ने प्ले स्टोर से हटाया
Galaxy S22 Ultra के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 40MP का कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।