- ये नया फोन एक बजट कैटेगरी का फोन है
- Tecno Pova Neo की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है
- ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS v7.6 पर चलता है
Tecno ने भारत में अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नए स्मार्टफोन Pova Neo को लॉन्च किया है। ये नया फोन एक बजट कैटेगरी का फोन है। इसमें Mediatek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसके रियर में 13MP का कैमरा भी मौजूद है। खास बात ये है कि यूजर्स को 11GB तक रैम सपोर्ट मिलेगा।
Tecno Pova Neo की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में ग्राहक फोन के 6GB रैम 128GB वेरिएंट को खरीद पाएंगे। इसे पोवेही ब्लैक, गीक ब्लू और ओब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहकों को इस फोन के साथ 1,499 रुपये का Tecno earbuds भी फ्री मिलेगा। इसकी बिक्री 22 जनवरी से रिटेल स्टोर्स से होगी।
इस खास स्क्रीन के साथ boAt की पहली स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, कीमत 3,999 रुपये
Tecno Pova Neo के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120 टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.8-इंच HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS v7.6 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 2.0GHz स्पीड के साथ Mediatek Helio G25 प्रोसेसर मौजूद है।
सबसे खास बात ये है कि इसमें यूजर्स को मेमोरी फ्यूज़न टेक्नोलॉजी के साथ 6GB LPDDR4x रैम और 5GB एक्सपेंडेबल रैम का सपोर्ट मिलेगा। यानी टोटल 11GB तक रैम सपोर्ट इस स्मार्टफोन में दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
Tecno का नया फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 8,499 रुपये
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड फ्लैश के साथ 13MP डुअल AI कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में डुअल फ्लैश के साथ 8MP का कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 6000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर में मौजूद है।