लाइव टीवी

TikTok का विकल्प बना स्वदेशी ऐप Mitron, अब तक 2.5 करोड़ से अधिक डाउनलोड

TikTok's alternative Swadeshi app Mitron, so far more than 25 million downloads
Updated Jul 08, 2020 | 11:45 IST

TikTok's option Mitron app : चीनी ऐप टिकटॉक पर भारत में प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उसी तरह के स्वदेशी ऐप्स की लोकप्रियता तेजी बढ़ रही है। 

Loading ...
TikTok's alternative Swadeshi app Mitron, so far more than 25 million downloadsTikTok's alternative Swadeshi app Mitron, so far more than 25 million downloads
टिकटॉक का विकल्प बना स्वदेशी एप मित्रों की लोकप्रियता बढ़ी
मुख्य बातें
  • स्वदेशी ऐप्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है
  • मित्रों ऐप को अभी तक 2.5 करोड़ से अधिक यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं
  • लद्दाख में एलएसी पर तनाव बाद चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है

TikTok's alternative Mitron app : इंटरनेट पर काफी प्रसिद्ध हो चुके चाइनीज शॉर्ट विडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर भारत में प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उसके जैसे फीचर्स ऑफर करने वाले स्वदेशी ऐप्स तेजी से लोकप्रिय होती जा रहे हैं। छोटे वीडियो के लिए ऐसा ही एक स्वदेशी ऐप मित्रों आजकल काफी चर्चा में है, जिसे अभी तक 2.5 करोड़ से अधिक यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। मित्रों ने मंगलवार को कहा कि उसके ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 2.5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और वह जल्द ही लोगों के बीच अपने पैठ जमाता जा रहा है।

लद्दाख में एलएसी पर तनाव के बीच देश में चीन विरोधी भावना बढ़ने के कारण मित्रों टिकटॉक के लिए एक घरेलू विकल्प के रूप में उभरा है। हालांकि इस ऐप को तकनीकी नीति के उल्लंघन के लिए कुछ समय पहले गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। गूगल द्वारा उठाए गए मुद्दों को सही किए जाने के बाद ऐप ने न केवल गूगल पर फिर से मौजूदगी दर्ज कराई है, बल्कि वह टिकटॉक पर प्रतिबंध के बाद तो लोगों के बीच लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है।

भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को लेकर पिछले महीने के अंत में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था और इसके साथ ही मित्रों की लोकप्रियता में और वृद्धि हुई। बेंगलुरू स्थित ऐप ने मंगलवार को दावा किया कि लगभग चार करोड़ वीडियो प्रति घंटे प्लेटफॉर्म पर देखे जाते हैं, जबकि प्रतिदिन लगभग 10 लाख नए वीडियो बनाए जाते हैं।

इस ऐप को दो कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरों द्वारा बनाया गया था। इसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के पूर्व छात्र शिवांक अग्रवाल और महाराष्ट्र के नागपुर स्थित विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पूर्व छात्र अनीश खंडेलवाल ने बनाया है, जिसे इस वर्ष अप्रैल में लॉन्च किया गया था। अग्रवाल ने एक बयान में कहा, मित्रों प्लेटफॉर्म पर प्रतिदिन लगभग 10 लाख नए वीडियो देखना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है।