- इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है
- इस कैमरे में 1920*1080p फुल-HD वीडियो का सपोर्ट दिया गया है
- ये कैमरा एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी के साथ 2-वे वॉयस कॉलिंग ऑफर करता है
Xiaomi ने भारत में नए सिक्योरिटी कैमरा 360° Home Security Camera 1080p 2i को लॉन्च कर दिया है। ये 360 डिग्री तक कवर करने वाला होम सिक्योरिटी कैमरा है। इसमें दो तरह के स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। साथ ही इसकी कीमत 3 हजार रुपये से कम रखी गई है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
Xiaomi 360° Home Security Camera 1080p 2i की इंट्रोडक्टरी कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
दमदार फीचर्स वाले Realme C35 का ये नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, अभी खरीदें 13,999 रुपये में
स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने जानकारी दी है कि Xiaomi 360° Home Security Camera 1080p 2i में एन्हांस्ड नाइट विजन, इंटेलिजेंट मोशन डिटेक्शन (AI ह्यूमन डिटेक्शन) और रियल-टाइम टू-वे वॉयस कॉलिंग फीचर्स दिए गए हैं।
इस कैमरे में 1920*1080p फुल-HD वीडियो का सपोर्ट दिया गया है और ये 360 डिग्री होरिजेंटल और 180 डिग्री वर्टिकल व्यू ऑफर करता है। इसमें 940nm infrared LEDs भी हैं ये लो-लाइट में वीडियो रिकॉर्डिंग को असिस्ट करते हैं।
Flipkart सेल: iPhone 12 पर मिल रहा है इतना बड़ा डिस्काउंट, ऑफर 10 जुलाई तक
ये कैमरा एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी के साथ 2-वे वॉयस कॉलिंग ऑफर करता है। इस होम सिक्योरिटी कैमरे के साथ Xiaomi Camera Viewer ऐप मिलेगा। इससे यूजर्स वीडियोज को रिकॉर्ड कर पाएंगे और स्क्रीनशॉट भी ले पाएंगे। ऐप के जरिए कैमरे को रिमोटली ऑपरेट भी किया जा सकेगा। इसमें दो स्टोरेज ऑप्शन्स- MicroSD कार्ड्स (64GB तक) और NAS (नेटवर्क अटैच्ड स्टोरेज) डिवाइसेज का सपोर्ट दिया गया है।