- फिनलैंड की प्रधानमंत्री का वीडियो हुआ लीक
- शराब के नशे में पार्टी कर रही थीं फिनलैंड की PM
- वीडियो सामने आने के बाद होने लगीं ट्रोल
Finland PM Sana Marin Video: किसी भी देश का प्रधानमंत्री बनना बहुत ही गौरव की बात होती है। इसके बाद लोग उस देश को उसी प्रधानमंत्री के नजरिए से देखने लगते हैं। इन दिनों एक देश की प्रधानमंत्री का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं। वायरल हो रहे वीडियो में फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन (Sanna Marin) नजर आ रही हैं। ये वीडियो न जाने कहां से लीक हो गया है, जिसमें वह शराब के नशे में बेतरतीब तरीके से डांस करती दिखाई दे रही हैं।
झूमकर नाचती दिखीं फिनलैंड की पीएम
वीडियो सामने आने के बाद फिनलैंड (Finland) की प्रधानमंत्री पर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। ज्यादातर लोग उन पर निशाना साध रहे हैं और लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि फिनलैंड की प्रधानमंत्री अपनी सेलिब्रिटी दोस्तों के साथ पार्टी में जमकर एंजॉय कर रही हैं। इस दौरान वह झूमकर नाचती नजर आ रही हैं। वीडियो फोन से रिकॉर्ड किया गया मालूम हो रहा है। देखें वीडियो-
वीडियो में देखकर पता चल रहा है कि पार्टी किसी निजी अपार्टमेंट में हुई थी। हालांकि, वीडियो कब का है। यह पता नहीं चल पा रहा है। इस वीडियो में फिनलैंड की सिंगर अल्मा और उनकी बहन अन्ना के अलावा रैपर पेट्री न्यागार्ड, फोटोग्राफर और इंफ्लूएंसर जनिता ऑटो, टीवी होस्ट टिन्नी विकस्ट्रॉम, रेडियो होस्ट करोलिना तुओमिनेन और सना मारिन की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद भी नजर आ रहे हैं।
बता दें कि कुछ महीने पहले सना मारिन कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद देर रात तक क्लबों में घूमती नजर आई थीं। इस कारण उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगनी पड़ गई थी। वह दुनिया की उन नेताओं में से एक हैं, जो अपनी पार्टी प्रेम को लेकर अक्सर विवादों में फंस जाती हैं।