इस्लामाबाद : पाकिस्तान में सीनेट के लिए हुए चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के हाथों वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख की हार के बाद इमरान खान पर जहां इस्तीफे को लेकर विपक्ष का दबाव बढ़ता जा रहा है, वहीं इस पूरे वाकये को लेकर इमरान खान खुद भी हताश निराश नजर आ रहे हैं। उनकी यही हताशा लाइव टीवी के दौरान भी देखने को मिली, जब वह विपक्ष के लिए बोलते-बोलते अचानक कुछ भूलते नजर आए।
यह वीडियो ट्विटर पर पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने पोस्ट किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें इमरान खान को कहते सुना रहा है, 'इस वक्त मैं जरा मुखातिब हूं, ये जो पीडीएम के जितने ये बड़े-बड़े जो... ये जो बड़े-बड़े... इनके जो... ये जो बड़े-बड़े... क्या हैं ये... जो भी हैं।'
वायरल हो रहा वीडियो
इमरान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। खुद नायला इनायत ने हैरानी जताते हुए इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने इसका कैप्शन केवल 'हैं?' दिया है। आम तौर पर लोग इस तरह से तभी रिएक्ट करते हैं, जब उन्हें किसी चीज को लेकर हैरानी हो रही होती है।
इमरान खान के इस वीडियो को ट्विटर पर अब तक 1 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इंटरनेट यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कहना क्या चाहते हो?' वहीं एक अन्य यूजर ने बॉलीवुड फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का डॉयलॉग ट्वीट किया, 'बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं।'
इसी संबोधन के दौरान इमरान खान ने घोषणा की कि वह शनिवार को नेशनल एसेम्बली में विश्वास मत हासिल करेंगे। अपनी पार्टी के सांसदों से उन्होंने कहा कि अगर वे चाहते हैं कि वह (इमरान खान) सत्ता में बने रहें तो उनके पक्ष में वोट करें, अन्यथा वह विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हैं।'