- अकाउंट डिलीट करने से आपका गूगल अकाउंट में सेव किया हुआ सारा डेटा डिलीट हो जाएगा
- चाहे वो ई-मेल्स हों, फाइल्स हों या गूगल फोटोज में सेव किए गए फोटोज हों
- आप इस अकाउंट का इस्तेमाल गूगल सर्विसेज या किसी ऐप में लॉग इन करने के लिए नहीं कर सकेंगे
हो सकता है कि कभी आपको मौजूदा Gmail अकाउंट को डिलीट करने की जरूरत पड़े। इसकी वजह कुछ भी हो सकती है। जैसे कई अकाउंट्स का होना हो या गूगल से दूर जाना हो। वजह चाहे जो भी हो लेकिन अकाउंट को डिलीट करना काफी आसान है। खास बात ये भी है कि आप अकाउंट को डिलीट करने से पहले ई-मेल्स की एक कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Gmail अकाउंट को डिलीट कैसे करते हैं इसकी प्रक्रिया आपको बताने से पहले आपको ये बता दें कि अकाउंट डिलीट करने का मतलब क्या होता है। सबसे पहले आपकी जानकारी हो कि अकाउंट डिलीट करने से आपका गूगल अकाउंट में सेव किया हुआ सारा डेटा डिलीट हो जाएगा। चाहे वो ई-मेल्स हों, फाइल्स हों या गूगल फोटोज में सेव किए गए फोटोज हों।
Realme के इस लेटेस्ट ऑलराउंडर फोन को 10,999 रुपये में ऐसे खरीदें, ऑफर 9 मई तक
साथ ही आप इस अकाउंट का इस्तेमाल गूगल सर्विसेज या किसी ऐप में लॉग इन करने के लिए नहीं कर सकेंगे। इन सबके अलावा आप अगर आपने गूगल प्ले या यूट्यूब पर जो भी ऐप्स या कंटेंट खरीदें होंगे आप सभी का एक्सेस खो देंगे। आपके जीमेल एड्रेस पर भेजे गए सभी मेल्स भी आपको डिलीवर नहीं होंगे।
डिलीट करने से पहले ऐसे लें बैकअप:
सबसे पहले किसी वेब ब्राउजर से https://myaccount.google.com/dashboard पर जाएं।
इसके बाद डाउनलोड योर डेटा पर क्लिक करें।
इसके बाद उस डेटा को सेलेक्ट करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
इसके बाद Export Once पर क्लिक करें और फाइल टाइप को सेलेक्ट करें।
इसके बाद अपने गूगल अकाउंट डेटा को डाउनलोड करने के लिए create Export पर क्लिक करें।
Flipkart बिग सेविंग डेज सेल है जारी, ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन डील्स, देखें लिस्ट
ऐसे डिलीट करें Gmail अकाउंट
सबसे पहले ब्राउजर के जरिए https://myaccount.google.com पर जाएं।
इसके बाद साउडबार से डेटा एंड प्राइवेसी सेलेक्ट करें।
इसके बाद स्क्रोल कर नीचे आएं और डिलीट योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करें।
इसके बाद अपने गूगल अकाउंट को डिलीट करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए इंस्ट्रक्शन्स फॉलो करें।