मुख्य बातें
- आईआरसीटीसी ई-वॉलेट से आप IRCTC के पास एडवांस में पैसा जमा कर सकते हैं।
- ट्रेन टिकट बुकिंग के समय आप आईआरसीटीसी ई-वॉलेट से भी पेमेंट कर सकते हैं।
- यह अकाउंट रजिस्ट्रेशन की तारीख से 3 साल तक वैध रहता है।
नई दिल्ली। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे हर संभव कदम उठाता है। यात्रियों को आईआरसीटीसी ई- वॉलेट (IRCTC eWallet) की भी सर्विस मिलती है, जिससे उन्हें काफी फायदा होता है क्योंकि इसकी मदद से वे टिकट बुक करते समय बिना किसी झंझट के पेमेंट कर सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि आईआरसीटीसी ई- वॉलेट के जरिए किया गया लेनदेन सिक्योर होता है। इस अकाउंट के रिनुअल के लिए किसी शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है।
आईआरसीटीसी ई- वॉलेट के लिए कैसे करें रजिस्टर? (How to Register for IRCTC eWallet)
- आईआरसीटीसी ई- वॉलेट से रेलवे टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले अपने मौजूदा आईआरसीटीसी यूजर आईडी और पासवर्ड से आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉग इन करें।
- इसके बाद 'IRCTC eWallet Register Now' पर क्लिक करें और आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के सबमेनू में दिए गए 'आईआरसीटीसी ई-वॉलेट रजिस्टर नाउ' विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपना पैन नंबर या आधार नंबर और अन्य जानकारी प्रदान करके वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करें।
- मेंबरशिप शुल्क और रिडेंप्शन परिवर्तन के अधीन है।
- इसके बाद आईआरसीटीसी ई-वॉलेट खाते में कम से कम 100 रुपये जमा करें और आवश्यक बुकिंग राशि के साथ टॉप अप करें। यूजर्स के अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा 10,000 रुपये की राशि डिपॉजिट की जा सकती है।
- अब आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के माध्यम से टिकट बुकिंग राशि का भुगतान करें, जो अन्य बैंकों के साथ भुगतान विकल्प के रूप में प्रदर्शित होता है।
यात्रियों की मुश्किल आसान करेगा IRCTC eWallet, मिलती हैं ये सभी सुविधाएं
इन बातों का रखें ध्यान
- ट्रांजैक्शन चार्ज: 10 रुपये के साथ हर ट्रांजैक्शन पर टैक्स लागू होता है।
- इसमें कोई कैश रिफंड या रिडेंम्पशम की अनुमति नहीं है।
- यूजर्स आईआरसीटीसी ई-वॉलेट बैलेंस का इस्तेमाल सिर्फ रेलवे टिकट बुक करने के लिए ही कर सकते हैं।
- आईआरसीटीसी ई-वॉलेट सर्विस का लाभ सिर्फ भारतीय राष्ट्रीयता और भारतीय मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर्ड यूजर्स ही उठा सकते हैं।