नई दिल्ली। विभिन्न पोस्ट ऑफिस योजनाओं (Post Office Scheme) के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) सेविंग अकाउंट होल्डर्स सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi Yojana), रिकरिंग डिपॉजिट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में फंड ट्रांसफर जैसे जरूरी काम अपने आसानी से अपने घर से ही कर सकते हैं। इन योजनाओं और अन्य काम के लिए प्रीमियम आईपीपीबी मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा सकता है।
घर बैठे कर सकते हैं सारे काम
आईपीपीबी (IPPB Mobile App) से कोई भी आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकता है, पैसे ट्रांसफर कर सकता है और अन्य वित्तीय लेनदेन कर सकता है, जिसके लिए उन्हें पहले पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता था। मालूम हो कि इन योजनाओं को खोलने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता है, लेकिन इसके बाद इन योजनाओं को आईपीपीबी अकाउंट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन प्रबंधित किया जा सकता है।
PPF Calculator: बनना है करोड़पति? जानें अपने पीपीएफ खाते में कैसे जमा कर सकते हैं 1 करोड़ रुपये
आईपीपीबी से पीपीएफ में कैसे ट्रांसफर करें फंड? (How to transfer funds to PPF through IPPB)
- सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट से अपने आईपीपीबी अकाउंट में पैसे डालें और डीओपी सर्विस पर जाएं।
- यहां से आप प्रोडक्ट चुन सकते हैं- रिकरिंग डिपॉजिट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि अकाउंट, रिकरिंग डिपॉजिट पर लोन।
- अगर आप अपने पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करना चाहते हैं, तो भविष्य निधि पर क्लिक करें।
- अपना पीपीएफ अकाउंट नंबर और डीओपी ग्राहक आईडी दर्ज करें।
- अब राशि डालें और 'पे' विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आईपीपीबी आपको आईपीपीबी मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से किए गए सफल पेमेंट ट्रांसफर के लिए सूचित करेगा।
आप इंडिया पोस्ट के विभिन्न पोस्ट ऑफिस निवेश विकल्पों को चुन सकते हैं और आईपीपीबी बेसिक सेविंग अकाउंट के माध्यम से नियमित भुगतान कर सकते हैं। ऐप का इस्तेमाल करके अन्य बैंक अकाउंट से भी आईपीपीबी में फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।
NPS calculator: जानें हर माह 50,000 रुपये की पेंशन के लिए कितना करना होगा निवेश
आईपीपीबी से सुकन्या समृद्धि अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें फंड?
- इसके लिए अपने बैंक अकाउंट से आईपीपीबी खाते में पैसे डालें।
- डीओपी प्रोडक्ट्स पर जाएं और सुकन्या समृद्धि अकाउंट चुनें।
- अपना SSY अकाउंट नंबर और फिर डीओपी ग्राहक आईडी लिखें।
- किस्त की अवधि और राशि चुनें।
- इसके बाद आईपीपीबी मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से किए गए सफल पेमेंट ट्रांसफर के लिए आईपीपीबी आपको सूचित करेगा।
डाकपे ऐप
डाकपे (DakPay) इंडिया पोस्ट और आईपीपीबी द्वारा प्रदान की जाने वाली डिजिटल वित्तीय और सहायक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। यह पैसे भेजने, क्यूआर कोड को स्कैन करने और सर्विस और व्यापारियों के लिए डिजिटल रूप से भुगतान करने जैसी सेवाओं की सुविधा भी देता है। यह इंटरऑपरेबल बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान करता है। निवेशक भी इस ऐप का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं।