- पारादीप फॉस्फेट्स पहले ही एंकर निवेशकों से 450 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।
- एथोस भारत में सबसे बड़ी लग्जरी और प्रीमियम वॉच रिटेलर है।
- ईमुद्रा लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी लाइसेंस प्राप्त सर्टिफाइंग अथॉरिटी है।
नई दिल्ली। ये हफ्ता भारत के निवेशकों के लिए कई अवसर लेकर आया है। इस हफ्ते देश में तीन आईपीओ पेश होंगे। 17 मई 2022 यानी कल देश में निवेशकों के लिए एक आईपीओ खुलेगा। इसके बाद 18 मई और 20 मई 2022 को दो और कंपनियां अपना आईपीओ पेश करेंगी।
आपको फर्टिलाइजर कंपनी पारादीप फॉस्फेट, महंगी घड़ियां बनाने वाली कंपनी एथोस और देश की सबसे बड़ी लाइसेंस्ड सर्टिफाइंग अथॉरिटी ईमुद्रा में निवेश का मौका मिलेगा। इन तीनों कंपनियों का कुल आकार 2387 करोड़ रुपये का है। इसके अलावा इस हफ्ते एलआईसी का आईपीओ भी लिस्ट होगा। आइए जानते हैं इन तीनों आईपीओ की तारीख, इनका प्राइस बैंड, इनकी फेस वैल्यू, लॉट साइज और अन्य डिटेल-
पारादीप फॉस्फेट आईपीओ (Paradeep Phosphates IPO)
- आईपीओ की तारीख: 17 मई 2022 से 19 मई 2022
- फेस वैल्यू : 10 रुपये प्रति शेयर
- आईपीओ प्राइड: 39 रुपये से 42 रुपये प्रति शेयर
- आईपीओ लॉट साइज : 350 शेयर
कंपनी प्रमोटर्स: Zuari मैरो फॉस्फेट्स प्राइवेट लिमिटेड, Zuari एग्रो केमिकल्स लिमिटेड, ओसीपी एसए और भारत के राष्ट्रपति, केमिकल और फर्टिलाइजर मंत्रालय।
IPO में निवेश करने की सोच रहे हैं? ध्यान में रखें ये 5 महत्वपूर्ण बातें
एथोस आईपीओ (Ethos IPO)
- आईपीओ की तारीख : 18 मई 2022 से 20 मई 2022
- आईपीओ फेस वैल्यू: 10 रुपये प्रति शेयर
- आईपीओ मूल्य : 836 रुपये से 878 रुपये प्रति शेयर
- आईपीओ लॉट साइज : 17 शेयर
कंपनी प्रमोटर्स: यशोवर्धन साबू, केडीडीएल लिमिटेड और महेन डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड।
ईमुद्रा आईपीओ (eMudhra IPO)
- ईमुद्रा आईपीओ की तारीख: 20 मई 2022 से 24 मई 2022
- ईमुद्रा आईपीओ फेस वैल्य: 5 रुपये प्रति शेयर
- ईमुद्रा आईपीओ मूल्य : 243 रुपये से 256 रुपये प्रति शेयर
- ईमुद्रा आईपीओ लॉट साइज: 58 शेयर
कंपनी प्रमोटर्स: वेंकटरमन श्रीनिवासन और तारव पीटीई लिमिटेड।
कंपनी के कारोबार को डिजिटल ट्रस्ट सर्विसेज और एंटरप्राइज सॉल्यूशंस में बांटा गया है।