- पीएम किसान निधि योजना में हर साल किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं।
- अब किसानों को ई-केवाईसी कराना जरूरी हो गया है।
- गलत जानकारी देने पर पैसा भी रिकवर होगा।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Installment/Kist KYC Update: : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जल्दी ही जारी होने की संभावना है। ऐसे में किसानों को अपने बैंक अकाउंट में 2000 रुपये की राशि पहुंचने का इंतजार है। लेकिन इस उत्सुकता में एक गलती भारी पड़ सकती है। और वह गलती किसान द्वारा ई-केवाईसी ( eKYC ) नहीं कराया जाना है। क्योंकि अगर इस बार e-kyc नहीं कराया गया तो किस्त अटक जाएगी।
PM Kisan Yojana 11th Installment Payment LIVE: Check status here
31 मई है आखिरी तारीख
पीएम किसान पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, सभी रजिस्टर्ड किसानों को eKYC कराना जरूरी है। अगर eKYC नही कराई गई तो किस्त का पैसा यानी 2000 रुपये अटक सकता है। ऐसे में eKYC तुरंत कराना जरूरी है। और इसे कराने की आखिरी तारीख 31 मई 2022 है।
PM Kisan Yojana Beneficiary List 2022: यहां चेक करें आपको 11वीं किस्त मिलेगी या नहीं
कैसे कराए e-KYC
eKYC को दो तरह से कराया जा सकता है। पहले तरीके के तहत लाभार्थी को पीएम किसान पोर्टल पर ओटीपी के जरिए eKYC कराना होगा। दूसरे तरीके में किसान को किसी भी पास के कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बॉयोमैट्रिक तरीके से eKYC करानी होगी।
पीएम किसान पोर्टल से ई-केवाईसी कराने के लिए, पोर्टल में दाई तरफ बने ' किसानों के लिए ' सेक्शन में जाना होगा। जहां पर eKYC का कॉलम दिखाई देगा। उसे क्लिक करने के बाद ओटीपी के जरिए eKYC कराई जा सकेगी।
कैसे चेक करें लाभार्थियों की लिस्ट? (PM Kisan Yojana Beneficiary List 2022)
पीएम किसान लाभार्थी सूची देखने के लिए पीएम किसान पोर्टल (www.pmkisan.gov.in) ही पर जाना होगा। वहां ' किसानों के लिए ' पर जाएं।इस कॉलम में बने 'लाभार्थी की सूची' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद स्टेटस, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की अन्य जानकारी दर्ज करें।अंत में 'Get Report' बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद किसान की डिटेल आ जाएगी।
गलत जानकारी देने पर रिकवर होगा पैसा
योजना के तहत रजिस्टर्ड होते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि जो लोग पात्रता की शर्ते पूरी करते हैं, वहीं इसके लिए आवेदन करें। अगर कोई व्यक्ति पात्रता की शर्तें पूरी नहीं करता है। और उसने गलत जानकारी देकर पैसा प्राप्त कर लिया है। तो जितनी भी राशि उसे मिली है, सारी रिकवर की जाएगी। इसके अलावा उस पर कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है।