- इस ऐप के जरिए चुटकियों में पैसे ट्रांसफर भी हो जाते हैं
- आपको ऐप में कोई भी आपके Google Pay रजिस्टर्ड नंबर के जरिए खोज सकता है
- अननोन लोगों से कोई भी उलझना नहीं चाहता है
Google Pay आज UPI बेस्ड डिजिटल पेमेंट करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स में से एक है। इस ऐप के जरिए चुटकियों में पैसे ट्रांसफर भी हो जाते हैं। हालांकि, कभी-कभी ऐसा भी हुआ होगा कि किसी अननोन को आपको गूगल पे ऐप पर पैसे भेजने के लिए रिक्वेस्ट भेज दिया है। ऐसा करना इसलिए भी आसान है क्योंकि, आपको ऐप में कोई भी आपके Google Pay रजिस्टर्ड नंबर के जरिए खोज सकता है।
हालांकि, ऐसे अननोन लोगों से कोई भी उलझना नहीं चाहता है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका ये होता है कि इन्हें रिपोर्ट कर ब्लॉक कर दें। हम यहां आपको गूगल पे में किसी को भी रिपोर्ट या ब्लॉक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
आपके फोन और कम्प्यूटर पर हैकर्स कर रहे हैं बड़ा खेल, Zoom बना हथियार
एंड्रॉयड फोन के जरिए Google Pay पर किसी को ऐसे करें ब्लॉक
- अपने एंड्रॉयड फोन में सबसे पहले गूगल पे ऐप ओपन करें।
- इसके बाद उस यूजर के चैटबॉक्स में जाएं जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
- इसके बाद टॉप लेफ्ट कॉर्नर से मेन्यू में जाएं और Block सेलेक्ट कर लें।
- आपको बता दें कि इसी प्रक्रिया के जरिए आप Unblock सेलेक्ट कर यूजर को अनब्लॉक भी कर सकते हैं।
- ध्यान देने वाली बात ये भी है कि अगर आप किसी यूजर को Google Pay में ब्लॉक करते हैं तो वो यूजर Photos और Hangouts जैसे दूसरे गूगल प्रोडक्ट से भी ब्लॉक हो जाएगा।
11,999 रुपये वाले इस स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू, दमदार हैं फीचर्स
iPhone के लिए अपनाएं ये तरीका
- अपने iPhone/iPad पर गूगल पे ऐप ओपन करें।
- इसके बाद स्क्रीन के बॉटम से कॉन्टैक्ट्स को देखने के लिए स्लाइड अप करें।
- इसके बाद उस पर्सन के नाम पर टैप करें जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
- इसके बाद more पर जाएं और Block सेलेक्ट करें।