मुख्य बातें
- खाना बुक करने के लिए आपके पास कंफर्म या वेटिंग टिकट होना जरूरी है
- ई-कैटेरिंग सर्विस में ऑनलाइन और कैश-ऑन डिलीवरी दोनों ही पेमेंट मोड का ऑप्शन मिलता है
- फिलहाल ई-कैटेरिंग सेवा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही उपलब्ध होती है
इंडियन रेलवे के रोजाना लाखों लोग यात्रा करते हैं। ज्यादातर लोग ट्रेन की यात्रा लंबी दूरियों के लिए करते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में डेडिकेटेड पैंट्री कार मौजूद होता है। राजधानी जैसी कुछ ट्रेनें यात्रियों को मुफ्त में खाना भी खिलाती हैं। हालांकि, अगर आप ट्रेन में मिलने वाले खाने को छोड़कर कुछ और ऑर्डर करना चाहते हैं तो इसका भी एक ऑप्शन है। आप IRCTC की e-catering के जरिए खाना ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। ऑर्डर किया गया खाना आपको आपकी पसंद के स्टेशन पर आपकी बर्थ पर डिलीवर किया जाएगा। ट्रेन जर्नी के दौरान अपना फेवरेट फूड ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर:
इस सर्विस का उपयोग करने से पहले जरूरी बातें
- खाना बुक करने के लिए आपके पास कंफर्म या वेटिंग टिकट होना जरूरी है। क्योंकि, आपको फूड ऑर्डर करते वक्त PNR और ट्रेन डिटेल डालना होगा।
- ई-कैटेरिंग सर्विस में ऑनलाइन और कैश-ऑन डिलीवरी दोनों ही पेमेंट मोड का ऑप्शन मिलता है।
- फिलहाल ई-कैटेरिंग सेवा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही उपलब्ध होती है।
- अगर ट्रेन लेट होती है और फूड डिलीवर नहीं हो पाता। तो इसका पूरा रिफंड यात्री को दिया जाता है।
- यात्री ट्रेन में तीन तरीके से खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए यात्री ई-कैटेरिंग वेबसाइट, फूड ऑन ट्रैक मोबाइल ऐप और 1323 कॉलिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google सर्च से अपनी निजी जानकारियां ऐसे हटाएं, जानें तरीका
वेबसाइट के जरिए ऐसे करें बुक:
- https://www.ecatering.irctc.co.in पर जाएं और अपना PNR नंबर एंटर करें।
- इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू से स्टेशन सेलेक्ट करें।
- इसके बाद सभी रेस्टोरेट्स की एक लिस्ट आ जाएगी। आपको केवल वो सेलेक्ट करना है जहां से आप फूड ऑर्डर करना चाहते हैं।
- इसके बाद फूड को कार्ट में ऐड करें और पेमेंट के लिए आगे बढ़ें।
- इसके बाद आपको एक डिलीवरी कोड दिया जाएगा जो आपको डिलीवरी के टाइम शेयर करना होगा।