- वॉट्सऐप केवल उन्हीं यूजर्स को मैसेज करने की इजाजत देता है जो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव हों
- एक तरीका ऐसा भी जिससे आप बिना नंबर सेव किए ही किसी पर्सन को मैसेज भेज पाएंगे
- कई थर्ड पार्टी ऐप्स हैं जो किसी नए कॉन्टैक्ट को बिना नंबर सेव किए भी वॉट्सऐप मैसेज भेजने की सुविधा देते हैं
भले ही कितने ही सारे मैसेजिंग ऐप्स के ऑप्शन लोगों के पास मौजूद हैं। लेकिन, फिर भी लोग सबसे ज्यादा WhatsApp का ही इस्तेमाल करते हैं। इस मैसेजिंग ऐप के करोडों यूजर्स हैं। ऐसा कई बार आपके साथ भी होता होगा कि आपको उस नंबर को मैसेज करने की जरूरत पड़ती होगी, जो नंबर आपके पास सेव नहीं है और ना ही आप करना चाहते हैं। फिलहाल वॉट्सऐप केवल उन्हीं यूजर्स को मैसेज करने की इजाजत देता है जो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव हों।
वॉट्सऐप में किसी पर्सन को मैसेज करने का स्टैंडर्ड तरीका ये है कि आपको पहले सामने वाला का फोन नंबर अपने फोन में सेव करना होगा। फिर वॉट्सऐप ओपन कर लिस्ट से उस कॉन्टैक्ट को सर्च करना होगा। हालांकि, एक तरीका ऐसा भी जिससे आप बिना नंबर सेव किए ही किसी पर्सन को मैसेज भेज पाएंगे। आमतौर इसकी जरूरत किसी डिलीवरी पर्सन के लिए पड़ती है।
WhatsApp यूजर्स को जल्द ही डेटा बैकअप पर मिल सकता है ज्यादा कंट्रोल, कंपनी नए फीचर पर कर रही है काम
कई थर्ड पार्टी ऐप्स हैं जो किसी नए कॉन्टैक्ट को बिना नंबर सेव किए भी वॉट्सऐप मैसेज भेजने की सुविधा देते हैं। लेकिन, थर्ड पार्टी ऐप उपयोग करने की सलाह इसलिए नहीं दी जाती। क्योंकि, इससे आप ओरिजनल वॉट्सऐप ऐप से ही बैन किए जा सकते हैं और आपके डेटा को भी खतरा रहता है। हालांकि, हम जिस तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं वो इससे अलग है। लेकिन, आपके इस तरीके के लिए वॉट्सऐप के वेब वर्जन या PC की जरूरत होगी।
बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें WhatsApp मैसेज:
- सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउजर में WhatsApp वेब ओपन करना होगा और फोन के जरिए QR कोड स्कैन कर लॉगिन करना होगा।
- एक बार लॉगिन हो जाने के बाद आपको सेम विंडो का इस्तेमाल इस URL: http://wa.me/xxxxxxxxxx को टाइप करने के लिए करना होगा।
- इसके बाद आपको केवल ऊपर बताए गए URL से सभी X को हटाकर कंट्री कोड के साथ अपना फोन नंबर डालना होगा। कंट्री कोड में सामने लगने वाले + को आपको छोड़ना होगा।
- जैसै ही आप ये टाइप करेंगे और इसे ब्राउजर में सर्च करेंगे। आप एक वॉट्सऐप पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपसे पूछा जाएगा कि आप चैट को ओपन करना चाहते हैं या नहीं। आपको इस पर Agree करना होगा।
1,499 रुपये में लॉन्च हुए boAt के नए ईयरबड्स, गेमिंग के लिए हैं खास
- Agree करते ही वॉट्सऐप में एक नया चैट विंडो ओपन हो जाएगा।
- इसके बाद आप यहां से सीधे टेक्स्ट भेज सकते हैं और बाद में फोन से कंटीन्यू कर सकते हैं। क्योंकि, ये कन्वर्सेशन लिस्ट में दिखाई देगा।