आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को वापस पटरी पर लाने के लिए सरकार अब युद्ध स्तर पर कोशिशें कर रही है। इसी क्रम में लिट्रो गैस के चेयरमैन ने घरेलू गैस की कीमतों को 5 सितंबर की मध्यरात्रि से कम करने का ऐलान किया है। हांलाकि अभी नई कीमतों की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन आगामी 5 सितंबर से आम लोगों को राहत जरूर मिलने वाली है। वहीं राष्ट्रपति के चीफ ऑफ सगला रत्नायके ने अधिकारियों को देश में ईंधन, गैस और धान से संबंधित समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए है। राष्ट्रपति सचिवालय में हुई एक चर्चा के दौरान ये निर्देश जारी किए गए है।
ईंधन की खरीद और वितरण से संबंधित मुद्दों पर पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया और रत्नायके ने अधिकारियों को ईंधन संकट से प्रभावित लोगों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार ने केरोसिन की सप्लाई को प्राथमिकता देते हुए इसके समाधान को प्राथमिकता दी।
बैठक के दौरान चावल की बढ़ती कीमत और धान के किसानों को मूल्य की गारंटी के प्रावधान पर चर्चा की गई। धान विपणन बोर्ड को धान क्रय करने में आ रही समस्याओं को लेकर धान विपणन बोर्ड के प्रमुखों और स्टेट बैंकों के प्रमुखों के साथ चर्चा की गई। राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार ने अधिकारियों को धान की खरीद में तेजी लाने और धान भंडारण सुविधाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।
बैठक में मौजूदा गैस संकट पर भी चर्चा की गई और गैस खरीद, आयात और वितरण से जुड़ी मौजूदा समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। कृषि मंत्री महिंदा अमरवीरा, सांसद निमल लांजा, राष्ट्रपति के सचिव समन एकनायके, राष्ट्रपति के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार आर.एच.एस. समरतुंगा, और सरकारी संस्थानों के प्रमुखों ने इस चर्चा में भाग लिया।