Kajal Raghwani Item Song Lahanga chalelu lasar: काजल राघवानी को भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत, बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है। काजल राघवानी इन दिनों अपनी न्यू भोजपुरी फिल्म को लेकर चर्चा में है, जिसका नाम है ’लव विवाह डॉट कॉम’। फिल्म में काजल के साथ भोजपुरी रोमांस किंग प्रदीप पांडे चिंटू नजर आएंगे। प्रदीप पांडे और काजल राघवानी दोनों ही भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार हैं। दोनों की जोड़ी जल्द ही फिल्म ’लव विवाह डॉट कॉम’ में देखने को मिलेगी। फिल्म अभी स्क्रीन पर रिलीज नहीं की गई है। लेकिन दोनों की जोड़ी को देखते हुए इस बात अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म सुपरहिट हो सकती है। फिलहाल फिल्म के रिलीज से पहले इसका एक गाना हाल ही में रिलीज किया गया, जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।
फिल्म से पहले हिट हुआ गाना लहंगा चलेलू लसार के गाना
भोजपुरी फिल्म ’लव विवाह डॉट कॉम’ फिल्म के इस गाने का नाम है ‘लहंगा चलेलू लसार के’। गाने में काजल राघवानी और प्रदीप पांडे चिंटू का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है। काजल रेड कलर के बोल्ड ड्रेस के साथ अपने कातिलाना अंदाज और मूव्स से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं तो वहीं प्रदीप पांडे हमेशा की तरह अपने अंदाज से छा गए। लहंगा चलेलू लसार के गाना के वीडियो में काजल और प्रतीप के डांस के साथ ही केमिस्ट्री भी खूब पसंद की जा रही है।
लहंगा चलेलू लसार के गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री के फेसम सिंगर नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह ने आवाज दी है। गाने का म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने तैयार किया है और इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं। गाने को हाल ही में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, जिसे अब तक 1,103,294 व्यूज (खबर लिखे जाने तक) मिल चुके हैं। यह गाना रिलीज के बाद से अब तक यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। यहां देखिए लहंगा चलेलू लसार के गाने का वीडियो-
Also Read: Akshara Singh Saree Look: साड़ी में भी स्वैग दिखाती हैं अक्षरा सिंह, खूबसूरती पर दिल हार बैठेंगे आप
बता दें कि कालज और प्रतीप पांड की फिल्म ‘लव विवाह.कॉम’ एक रोमांटिक भोजपुरी फिल्म है जो जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में काजल राघवानी और प्रदीप पांडे चिंटू के अलावा आम्रपाली दुबे, अमित शुक्ला, संदीप यादव, करण पांडे, संजय यादव, वीणा पांडे, पदम सिंह और रितु पांडे जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अनंनजय रघुराज ने किया है और इसके निर्माता प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और कोमल हैं।