Bhojpuri Song: आज यानी 25 जुलाई 2020 को नागपंचमी का पवित्र त्योहार है। यह हर साल भगवान शिव के पवित्र महीने सावन में पड़ता है। नाग पंचमी की मान्यता हमारे देश में बहुत अधिक है इस दिन पूरे देश में नागों की विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना होती है उन्हें दूध चढ़ाया जाता है। कई जगह तो इस दिन पर बड़े-बड़े मेलों का आयोजन होता है जिसमें हजारों-लाखों की तादात में लोग जुटते हैं। हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में कहीं भी ज्यादा भीड़ इकट्ठा करने पर प्रतिबंध है जिस वजह से इस साल तमाम मेलों का आयोजन नहीं होगा न ही मंदिरों में भीड़ लगेगी। इस वर्ष सब अपने घरों में ही नाग देवता की पूजा करेंगे। हमारे देश में हर त्योहार के लिए विशेष विशेष प्रकार के गीत मौजूद हैं, उसी तरह से नागपंचमी के लिए भी हमारे पास कई लोकगीत मौजूद हैं उन्हीं में से एक बहुत प्रचलित और लोकप्रिय लोकगीत को आप यहां सुन सकते हैं। इस गीत में नाग पंचमी की पूरी महिमा का वर्णन बहुत अच्छे तरीके से किया गया है।