Bhojpuri Navratri Geet : ‘दुबर हो जईबू ए सुगनी’ नवरात्रि के अवसर पर सुनिए अक्षरा सिंह का भक्‍त‍ि गीत

भोजपुरी
Updated Oct 20, 2020 | 12:29 IST

Navratri ke bhojpuri geet : नवरात्र के शुभ अवसर पर अक्षरा सिंह और अंकुश राजा की आवाज में सुपरहिट भक्ति गाना ‘दुबर हो जइबु ए सुगनी’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।

सनातन धर्म में शक्ति की पूजा का पर्व नवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। इन नौ दिनों में श्रद्धालु और भक्त भजन, कीर्तन, उपवास कर माता की भक्ति में लीन रहते हैं और कई लोग तो नि‍ि‍राजली उपवास भी रखते हैं। ऐसे में हम आपके लिए अक्षरा सिंह का नया गाना ‘दुबर हो जइबु ए सुगनी’ लेकर आए हैं। जिसे सुनकर आप व्रत के दिनों में आनंद ले सकते हैं। भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह एक चर्चित चेहरा हैं। ऐसा कोई नहीं होगा जो इनकी अद्भुत आवाज को सुनकर इनका कायल न हो जाए। अक्षरा सिंह की आवाज में ना केवल भोजपुरी इंडस्ट्री के फिल्मी गाने पसंद किए जाते हैं बल्कि इनके भक्ति सॉन्ग भी लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। भोजपुरी सुनने वाले और सनातन धर्म को मानने वाले लोगों को अक्षरा सिंह के भजनों का बेसब्री से इंतजार रहता है। गाने ने रिलीज होते ही बवाल मचा दिया है। गाने को अक्षरा सिंह और अंकुश राजा ने अपनी आवाज दी है। गाने में अक्षरा सिंह कहती हैं कि वह नौ दिनों का नीराजल उपवास करेंगी और जिसे सुनकर अंकुश कहते हैं कि नीराजली उपवास से पतली हो जाओगी। गाने को काफी मजाकिया अंदाज में फिल्माया गया गया है। वहीं गाने को कुछ ही घंटों में 80000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने को लिरिक्स मनोज मतलबी ने दिया है और म्यूजिक अविनाश झा घुंघरु जी ने दिया है। वहीं गाने को अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

अगली खबर