Akshara singh Bhojpuri sonh: अक्षरा सिंह का नया गाना 'इधर आने का नहीं' हुआ रिलीज, वीडियो वायरल

भोजपुरी
Updated Jul 01, 2020 | 19:02 IST

Akshara singh bhojpuri song Idhar Aane ka nahi: भोजपुरी स‍िनेमा की द‍िग्‍गज अदाकारा अक्षरा सिंह नया गाना अभी हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने में अक्षरा बुलट चलाते नजर आ रही हैं।

Akshara singh bhojpuri song Idhar Aane ka nahi: भोजपुरिया जगत में अक्षरा सिंह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपने कई हिट गानों से उन्होनों लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीता है। फिलहाल उनका नया गाना “इधर आने का नहीं” रिलीज होते ही हिट हो गया है। इस गाने में वह बुलट और जिप्सी चलाते नज़र आ रही हैं। अब तक यूट्यूब पर लाखों लोगों ने इस गाने को देख लिया है। आपने 'बुलाती है मगर जाने का नहीं' राहत इंदौरी का ये शेर सोशल मीडिया पर खूब सुना होगा। लोगों का कहना है कि अक्षरा का नया गाना इधर आने का नहीं इसी के जवाब में बनाया गया है। गाने को लिखा और संगीत दिया है आशीष वर्मा ने और पंकज सोनी ने खूबसूरती से फिल्माया है।

अगली खबर