Bhojpuri Navratri Ke Geet: मनोज तिवारी की आवाज में सुनें माई ना बिगाड़ी जेकर केहू का बिगाड़ी, म‍िलेगी मां कृपा

भोजपुरी
Updated Oct 19, 2020 | 11:29 IST

नवरात्रि के पावन अवसर पर सुनिए मनोज तिवारी का यह सुपरहिट भजन और हो जाइए मां दुर्गा की भक्ति में मस्त, इस भजन में मनोज तिवारी को दिला देती घर-घर में पहचान।

सनातन धर्म में नवरात्रि शक्ति के नौ रूपों की पूजा का पर्व है। इस त्यौहार को पूरे दुनिया में मनाया जाता है। नवरात्रि मां दुर्गा की अराधना और उपासना का नौ दिवसीय ऐसा पर्व है जो हमें आत्मीय रूप से शुद्ध कर देता है। इन नौ दिनों में श्रद्धालु पूरी श्रद्धा से मां के नौ रूपों की अराधना करने के लिए मां के भजनों को बड़े उत्साह के साथ सुनते हैं। जो उन्हें शक्ति प्रदान करने के साथ माता की भक्ति में लीन कर देता है। ऐसे मौके पर हम आपके लिए लाए हैं मनोज तिवारी का एक भजन ‘माई ना बिगाड़ी जेकर केहू का बिगाड़ी’ जिसे सुनकर आप मदमस्त हो उठेंगे और माता की भक्ति में लीन हो जाएंगे। आपको बता दें मनोज तिवारी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत माता का भजन गाकर किया था और आज भी वह चाहे इलेक्शन प्रचार हो या चुनावी सम्मेलन माता के भजन को जरूर दोहराते जरूर हैं। मनोज तिवारी के इस भजन को लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। इस भजन को सुनते ही भक्त मां की भक्ति में डूब जाते हैं। 

अगली खबर