भोपाल : मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,636 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 71,880 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 30 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,543 हो गयी है।
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर, भोपाल व ग्वालियर में चार- चार, रायसेन में तीन, जबलपुर, सागर, अलीराजपुर, शहडोल व विदिशा में दो-दो, रतलाम, दतिया, छिंदवाड़ा, शाजापुर और सिंगरौली में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’
उन्होंने कहा, ‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 415 मौत इंदौर में हुई हैं। भोपाल में 304, उज्जैन में 80, सागर में 60, जबलपुर में 93, ग्वालियर में 65, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 23 एवं खरगोन में 30 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं।’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 284 नए मामले इंदौर जिले में सामने आए हैं, जबकि भोपाल में 172, ग्वालियर में 160, जबलपुर में 116, शिवपुरी में 71 एवं खरगोन में 45 नए मामले सामने आए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 71,880 संक्रमित लोगों में से अब तक 54,649 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 15,688 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि शनिवार को 1,392 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 5,882 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।