Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 192 नए मामले, संक्रमितों की तादाद 7,645 हुई

भोपाल समाचार
भाषा
Updated May 29, 2020 | 22:01 IST

Corona cases incresed in Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश में कोरोना केसों की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है, 192 नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की तादाद 7,645 हो गई है।

 CORONA
मध्य प्रदेश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 7,645 हो गई है 
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस से सबसे अधिक 126 मौतें अकेले इंदौर में हुई हैं
  • भोपाल में 22, उज्जैन में 19, सागर में 27, और जबलपुर में पांच नए मरीज मिले
  • प्रदेश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 7,645 हो गई है

भोपाल: मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 7,645 हो गई है। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस संक्रमण से 13 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 334 पहुंच गया है। यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल में तीन, सागर में दो और उज्जैन, खरगोन, मुरैना एवं राजगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 126 मौतें अकेले इंदौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 55, भोपाल में 54, बुरहानपुर में 14, खंडवा में 13, खरगोन में 10, जबलपुर एवं देवास में नौ-नौ, मंदसौर में आठ, सागर में छह, नीमच में चार, होशंगाबाद, धार एवं रायसेन में तीन-तीन, ग्वालियर एवं सतना में दो-दो और छिंदवाड़ा, सीहोर, आगर मालवा, झाबुआ, शाजापुर, उमरिया, दतिया, मंडला, बड़वानी, रतलाम, मुरैना, राजगढ़ एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नए मामले आये हैं, जबकि भोपाल में 22, उज्जैन में 19, सागर में 27, नीमच एवं छतरपुर में आठ-आठ और जबलपुर में पांच नए मरीज मिले हैं।

इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,344 पहुंची

इसी के साथ इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,344 हो गई है, जबकि भोपाल में 1,395, उज्जैन में 658, जबलपुर में 226, खरगोन में 125, धार में 120, ग्वालियर 120, रायसेन में 68, खंडवा में 236, बुरहानपुर में 293, मंदसौर में 90, देवास में 92, होशंगाबाद में 37, नीमच में 157, बड़वानी में 42, मुरैना में 89, भिंड में 53, सागर 139, रतलाम में 34, रीवा में 35, सतना में 21, छतरपुर में 17 एवं दमोह में 16 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के कुल 52 में से 51 जिलों में कोविड-19 के मामले आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण राज्य में कुल सक्रिय निषिद्ध क्षेत्र 886 हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3,042 संक्रमित उपचाराधीन हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 4,269 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 1,55,436 लोगों की जांच की गई है।

Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर