Bhopal News: भोपाल में एक हृदय विदारक घटना घटित हुई है। भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में 18 साल का छात्र दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। छात्र के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है।
बता दें कि, अयोध्या नगर में रहने वाले 18 साल के करण उराव ने इसी साल 12वीं की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की थी। पढ़ाई के साथ वह प्राईवेट नौकरी भी करता था। घर में कमाने वाले एकलौते करण पर मां और उसके दिव्यांग भाई की जिम्मेदारी थी। बता दें कि, वह अयोध्या नगर के फेज टू इलाके के एक मकान में काम कर रहा था। तभी काम करते वक्त वह दूसरी मंजिल की छत से नीचे गिर गया। साथ काम करने वाले उसे ऑटो से हमीदिया अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
बता दें कि, मृतक के मामा राजेश ने आरोप लगया है कि, पुलिस और कान्ट्रेक्टर मिलकर मामले को दबा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, जिस जगह करण गिरा वहां खून का कोई भी निशान तक नहीं है। साथ ही उसके करण के शरीर पर भी चोट का कोई जख्म तक नहीं है। मृतक के मामा का कहना है कि, इसकी जांच की जानी चाहिए कि मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई थी। पुलिस का कहना है जांच चल रही है, पीएम रिपोर्ट के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि, 18 साल का करण रायसेन जिले के आलमपुर का रहने वाला था। कुछ समय पूर्व ही वह पढ़ाई करने के लिए भोपाल आया था। इसी साल उसने 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास की थी। करण के मामा राजेश ने बताया है कि, करण उनके पास ही रहा करता था। वह हमेशा कहता था कि पढ़-लिखकर वो एक अच्छी नौकरी कर लेगा। अभी थोड़ा पैसा कमाना चाहता हूं, ताकि अपने परिवार की मदद करता रहूं।
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।