Electricity Bill: राजधानी भोपाल में बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने से झटका लगने वाला है। भोपाल में बिजली की नई दरें लागू हो चुकी हैं और मई में उपभोक्ताओं को बढ़े दामों के आधार पर ही बिजली बिल मिलेगा। बिजली की नई बढ़ी हुई दरें 8 मई से प्रभावी हुई हैं। इस तरह बिल में एक मई से सात मई तक पुरानी तय बिजली की दर के हिसाब से आंकलन होगा लेकिन आठ मई से बढ़ी दर प्रभावी हो जाएगी। इस प्रकार मई में हुई बिजली खपत के बिल में दो दरें लागू होंगी। नई दरों में 51 से 150 यूनिट के लिए प्रति यूनिट 5.17 रुपये देने होंगे जबकि 121 रुपए फिक्स चार्ज होगा।
मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली के दाम 2.61 फीसदी बढ़ाने की अनुमति दी है। अब साल की औसत खपत के आधार पर 45 दिनों की खपत के बराबर सुरक्षा निधि भी उपभोक्ताओं से वसूलने की तैयारी चल रही है। बिजली कंपनी हर उपभोक्ता से सुरक्षा निधि वसूलती है ताकि बिजली बिल नहीं जमा करने पर इस निधि से ही राशि का समायोजन किया जा सके। हालांकि बिजली कंपनी उपभोक्ता को सुरक्षा निधि पर बैंक दर से सालाना ब्याज भी देती है।
प्रति यूनिट खपत दर के साथ ही फिक्स चार्ज भी बढ़ाया गया
बता दें कि, बिजली की नई दरें काफी ज्यादा हैं। इसमें प्रति यूनिट खपत दर के साथ ही फिक्स चार्ज भी बढ़ाया गया है। नए प्लान के अनुसार 0-50 यूनिट खपत पर 4.21 रुपये प्रति यूनिट लगेंगे और 69 रुपये फिक्स चार्ज होगा, जबकि 51-150 यूनिट खपत में 5.17 रुपये प्रति यूनिट लगेंगे और 121 रुपये फिक्स चार्ज होगा।
वर्तमान तक लागू थीं ये दरें
1. 0-50 यूनिट 3.25 रुपए
2. 51-100 यूनिट 4.13 रुपए
3. 101-150 यूनिट 5.05 रुपए
4. 151-300 यूनिट 6.40 रुपए
5. 300 से ज्यादा यूनिट 6.65 रुपए
बिजली की नई दरें
1. 0-50 यूनिट 4.21 रुपये 69 रुपये
2. 51-150 यूनिट 5.17 रुपये 121 रुपये
3. 151-300 यूनिट 6.55 रुपये 26 रुपये हर 0.1 किवा भार के लिए
4. 300 से ज्यादा 6.74 रुपये 27 रुपये हर 0.1 किवा भार के लिए
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।