Bhopal News: वेल्लोर प्रोद्योगिकी संस्थान (वीआईटी) भोपाल का सीहोर परिसर हमेशा चर्चा में बना रहता है। अब इस विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एमटेक के एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी है। इससे सीहोर के कोठरी में स्थित इसके परिसर में सनसनी फैल गई है। घटना के पीछे वजह परीक्षा को लेकर तनाव बताया जा रहा है। पुलिस इस सुसाइड की गहनता से जांच कर रही है।
बता दें कि एमटेक सेकेंड ईयर के छात्र ने वीआईटी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में अपने कमरे में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि छात्र तनाव में रहता था। उसी के चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया है। पुलिस तनाव के कारणों का पता लगाने में भी जुटी है। पुलिस को मृतक छात्र के दोस्तों से कई जानकारियां मिली हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया है कि बिहार के सिवान निवासी नैतिक आनंद पिता नागेंद्र प्रसाद उम्र 21 साल कोठरी वीआईटी यूनिवर्सिटी में एमटेक एंट्रीग्रेटेड फाइव ईयर की पढ़ाई कर रहा था। अभी छात्र सेकंड ईयर में था। बता दें कि वह परीक्षा देकर अपने हॉस्टल के रूम नंबर 222 में वापस आया। इसके बाद उसके रूम पार्टनर ने आकर देखा तो अंदर से दरवाजा बंद कर लिया गया था। रूम पार्टनर ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन फिर भी कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उसने इसकी सूचना हॉस्टल के सुपरवाइजर को दी। गार्ड को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। सुपरवाइजर और गार्ड ने दरवाजा तोड़ दिया तो अंदर नैतिक रस्सी से फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। इससे वीआईटी कॉलेज के पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया।
ज्ञात हो कि पुलिस ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में यह जरूर पता चला है कि वह काफी तनाव में रहता था। पुलिस को नैतिक के दोस्तों ने बताया है कि उसके तीन पेपर अच्छे नहीं हुए थे। उसी वजह से वह परेशान रहा करता था और आत्महत्या करने जैसी बात हमेशा बोलता था। नैतिक के पास से एक सुसाइड नोट मिलने की भी जानकारी प्राप्त हुई है। हालांकि सुसाइड नोट में क्या लिखा गया है, उसका पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी होने पर एसपी मयंक अवस्थी भी वीआईटी कॉलेज पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।