Indian Railways: रेलवे का यात्रियों को तोहफा! भोपाल से अगरतला के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, ये रहा शेड्यूल

Bhopal Railway Division: भोपाल से अगरतला का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से 4 अगस्त से साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन के संचालन से अतिरिक्त यात्री भीड़ के नियंत्रित होने की उम्मीद है।

Indian Railways
भोपाल से अगरतला को बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • रानी कमलापति स्टेशन से त्रिपुरा की राजधानी अगरतला तक चलेगी ट्रेन
  • फेस्टिवल ट्रेन होगी साप्ताहिक
  • प्रत्येक गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से चला करेगी स्पेशल ट्रेन

Bhopal Railway Division: रेल यात्रियों से जुड़ी एक गुड न्यूज है। राजधानी भोपाल और त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है। रेल मंत्रालय की ओर से यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी। इस ट्रेन का होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों पर भी ठहराव होगा।

बता दें कि, इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी,  02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच लगे होंगे। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान भारत सरकार की ओर से जारी कोविड-19 से सम्बंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

ये है ट्रेन का शेड्यूल

मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 04 अगस्त 2022 से 29 सितंबर 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से 15:30 बजे रवाना होगी, होशंगाबाद 16:28 बजे, इटारसी 17:05 बजे, पिपरिया 18:13 बजे पहुंचेगी। इसी क्रम में गाडरवारा 19:13 बजे, नरसिंहपुर 19:43 बजे, जबलपुर 21:15 बजे, कटनी 22:50 बजे, मैहर 23:46 बजे और अगले दिन सतना 00:05 बजे और तीसरे दिन 20:00 बजे अगरतला स्टेशन पर पहुंच जाएगी।

अगरतला से प्रत्येक रविवार को चलेगी ट्रेन

जानकारी के लिए बता दें कि, वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 07 अगस्त 2022 से 02 अक्टूबर 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को अगरतला स्टेशन से 15:00 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन सतना 08:05 बजे, मैहर 08:35 बजे, कटनी 09:20 बजे, जबलपुर 10:40 बजे, नरसिंहपुर 11:58 बजे, गाडरवारा 12:30 बजे, पिपरिया 13:05 बजे, इटारसी 14:40 बजे, होशंगाबाद 15:08 बजे और 16:35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंच जाएगी।

इन स्टेशनों पर होगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ठहराव

मिली जानकारी के अनुसार, इस गाड़ी का रास्ते में दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, बेगूसराय, खगड़िया, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया, गौहाटी, चापरमुख, न्यू हाफलांग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज, धर्मानगर, कुमारघाट, अम्बासा एवं टेलियामुरा स्टेशनों पर ठहराव होगा।

Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर