Bhopal To Goa Flight service: भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट से बहुत जल्द जम्मू, गोवा, नागरपुर और गोरखपुर के लिए फ्लाइट उड़ेगी। इन शहरों के लिए फ्लाइट सेवा बहाल करने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन काम कर रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन उस फीडबैग का इस्तेमाल कर रहा है, जिसमें इस एयरपोर्ट को देश भर के 55 घरेलू एयरपोर्ट में तीसरा स्थान दिलाया है।
नई एयरलाइंस कंपनी यहां अपनी सेवा शुरू करने वाली है। जबकि पहले से इंडिगो, एलाइंस एयर, एयर इंडिया और फ्लाय बिग को भी नए शहरों के लिए हफ्ते में तीन से चार दिन फ्लाइट शुरू करने के लिए संपर्क साधा जाएगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि नए शहरों के लिए अगस्त से फ्लाइट मिलनी शुरू हो जाएगी। इस बारे में एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक अमृत मिंज ने बताया कि एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की संख्या 3300 से अधिक है। ऐसे में नई एयरलाइंस के साथ कुछ पुरानी फ्लाइट भी शुरू की जा सकती है। बताया कि सबसे अधिक मांग वाले रूट में गोवा, गोरखपुर, नागपुर और जम्मू ही है।
शहर के व्यापारियों ने एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से पुरानी फ्लाइट को शुरू करने की मांग की है। इसमें प्रमुख रूप से भोपाल-कोलकाता फ्लाइट को दोबारा शुरू करने की मांग चल रही है। इसके अतिरिक्त लखनऊ फ्लाइट को शुरू करके उसे गोरखपुर तक विस्तार देने की भी मांग है। साथ ही पुणे-बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट की मांग जोर पकड़ रही है।
ट्रेनों में कैटरिंग की सेवा लेने में सर्विस टैक्स नहीं लगेगा। हालांकि अब कुछ ट्रेनों में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है। इनमें शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस शामिल हैं। इसमें चाय लेने पर अब 50 रुपए सर्विस टैक्स नहीं देना पड़ेगा। रेलवे बोर्ड का आदेश आया है कि सर्विस चार्ज में चाय और पानी पर शुल्क नहीं लिया जाएगा। टिकट बुकिंग के समय कैटरिंग सर्विस का लाभ नहीं लिया गया है तो ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर ऑर्डर करने पर सर्विस चार्ज 50 रुपए लगेगा। यह आदेश प्रीमियम ट्रेनों की प्रत्येक श्रेणी में लागू किया गया है।
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।