Bhopal Free Ration: भोपाल के हितग्राहियों के लिए मुफ्त राशन का वितरण किया जा रहा है। इस योजना में पांच किलो मुफ्त राशन देने का प्रावधान है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 10 मई तक राशन वितरण होगा। जिले में अन्न उत्सव का भी आयोजन किया गया था। अन्न उत्सव का आयोजन 464 दुकानों पर हुआ। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हितग्राहियों को राशन वितरण किया जा रहा है। जो 10 मई तक जारी रहेगा।
समाज के गरीब, जरूरतमंदों के लिए यह योजना वरदान है। किसी भी गरीब की थाली में रोटी कम न हो, कोई भूखा न रहे इसके लिए इस योजना को मूर्तिरूप दिया गया है। इस योजना में जरूरतमंदों का कल्याण निहित है। इससे लोगों में आत्मविश्वास जागृत हो रहा है। इसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि, जिन उपभोक्ताओं ने अप्रैल में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का राशन प्राप्त नहीं किया, उन्हें एक रुपए किलो की दर से प्रति सदस्य 5 किलो तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पांच किलो नि:शुल्क राशन 10 मई 2022 तक वितरण कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि, योजना अंतर्गत प्रति सदस्य पांच किलो खाद्यान्न चार किलो गेहूं, एक किलो चावल , एक रूपए किलो की दर से नमक एक किलो प्रति परिवार दिया जाता है । इसके साथ ही अंत्योदय परिवारों को शक्कर एक किलो प्रति परिवार 20 रूपए किलो की दर से तथा 06 मई से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का प्रति सदस्य पांच किलो खाद्यान्न निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है।
बता दें कि, कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर सभी राशन दुकानों पर समस्त व्यवस्थाओं के साथ-साथ छांव, पानी की व्यवस्था भी स्थानीय स्तर पर की गई है। किसी भी हितग्राही को किसी प्रकार की समस्या न हो इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है।
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।