Bhopal Railway Update: भोपाल में बारिश लाई आफत, मूसलाधार के कारण लग गए ट्रैक पर ब्रेक, 30 तक ये ट्रेनें रद्द

Bhopal Railway Update : पश्चिम- मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के तहत गुना - मक्सी रेलवे ट्रैक पानी में डूबा है। जिसके चलते गत 4 दिनों से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसके चलते भोपाल रेल मंडल की ओर से कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है तो कई के मार्ग बदले गए हैं।

Bhopal Railway Update
30 तक इन ट्रेनों की रफ्तार थमी (प्रतीकात्मक तस्वीर)  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • कई ट्रेनों को 30 अगस्त तक निरस्त भी किया गया
  • कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है तो कई के मार्ग बदले गए
  • ट्रेनें रद्द होने सहित उनके टाइम टेबल में बदलाव के कारण पैसेंजर्स को हो रही परेशानी

Bhopal Railway Update : मध्यप्रदेश में गत कई दिनों से लगातार हुई भारी बरसात के चलते तबाही का मंजर नजर आया। अधिकतर इलाके पानी - पानी हो गए। रेलवे ट्रैक भी पानी में तैरने लगे। यही वजह है कि पश्चिम- मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के तहत गुना-मक्सी रेलवे ट्रैक पानी में डूबा है। जिसके चलते गत 4 दिनों से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसके चलते भोपाल रेल मंडल की ओर से कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है तो कई के मार्ग बदले गए हैं।

वहीं कई ट्रेनों को 30 अगस्त तक निरस्त भी किया गया है। ट्रेनें रद्द होने सहित उनके टाइम टेबल में बदलाव के कारण पैसेंजर्स को परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि पार्वती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिसके चलते विजयपुर-कुंभराज स्टेशन का रेलवे ट्रैक डैमेज हो गया। अब इसे सुधारने के लिए भोपाल रेल मंडल से इंजीनियरों की टीम लगी है। रेलवे ने लोगों की जानकारी के लिए ट्रेनों के शेड्यूल सहित किए गए कई बदलावों को लेकर सूचनाएं प्रसारित की हैं। 

रेलवे ने किए ये बदलाव 

भोपाल रेल मंडल के मुताबिक ट्रेन संख्या - 22983 / 22984 कोटा-इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 अगस्त तक कैंसिल रहेगी। इधर, ट्रेन संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस रुठियाई स्टेशन पर 30 अगस्त तक आंशिक निरस्त होगी। शुक्रवार को अहमदाबाद स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस बदले गए रूट  वाया मक्सी होकर चलेगी। 28 अगस्त को अहमदाबाद से आने वाली ट्रेन संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस वाया मक्सी से वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या - 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस मक्सी से बीना होकर अपने गंतव्य को जाएगी।

ये हैं ट्रेनों के बदले गए रूट

रेलवे विभाग के मुताबिक 30 अगस्त को उधना से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या - 09013 , 26 को सूरत से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या - 09117, 28 अगस्त को दौड जंक्शन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या - 22193, 30 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या - 22196, 27 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या -02200, 28 एवं 29 अगस्त को रतलाम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या - 11125, 26, 27 एवं 30 अगस्त को रतलाम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या - 21125 अपने परिवर्तित मार्ग नागदा ग्वालियर होकर गंतव्य को जाएगी। इधर,  27 एवं 28 अगस्त को इंदौर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या - 14317, 26 एवं 30 अगस्त को इंदौर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या - 19325 अपने परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी -ग्वालियर होकर चलाई जाएगी। रेल विभाग के मुताबिक कई और ट्रेनों के रूट्स बदले गए हैं। 

Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर