'मैं महाराजा नहीं, मामा नहीं, न कभी चाय बेची', कमलनाथ ने कुछ यूं किया बीजेपी के दिग्‍गजों पर वार

Kamal Nath targets Jyotiraditya Scindia: मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी जुबानी जंग छिड़ी है। ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के कांग्रेस नेताओं पर वार के बाद अब पूर्व सीएम कलनाथ ने पलटवार किया है।

'मैं महाराजा नहीं, मामा नहीं, न कभी चाय बेची', कमलनाथ ने कुछ यूं किया बीजेपी के दिग्‍गजों पर वार
'मैं महाराजा नहीं, मामा नहीं, न कभी चाय बेची', कमलनाथ ने कुछ यूं किया बीजेपी के दिग्‍गजों पर वार 
मुख्य बातें
  • मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी नेताओं पर तंज किया है
  • उन्‍होंने ज्‍योतिरादित्‍य सिंध‍िया के साथ-साथ पीएम मोदी और सीएम शिवराज पर भी निशाना साधा है
  • इससे पहले ज्‍योतिरादित्‍य सिंध‍िया ने कांग्रेस नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर टिप्‍पणी की थी

भोपाल : मध्‍य प्रदेश में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्रिमंडल विस्‍तार के बाद से बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग सी छिड़ी हुई है। कैबिनेट विस्‍तार के बाद राजभवन से निकलने पर ज्‍योतिरादित्‍य सिंध‍िया के कड़े तेवर देखने को मिले थे, जब उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें कमलनाथ या दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस नेताओं से किसी तरह के प्रमाण-पत्र की आवश्‍यकता नहीं है। इस पर अब कमलनाथ ने पलटवार किया है और इसमें ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के साथ-साथ मध्‍य प्रदेश के सीएम कलनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेर लिया।

कमलनाथ ने किया ट्वीट

कलनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'मैं महाराजा नहीं हूं, मैं मामा नहीं हूं, मैंने कभी चाय नहीं बेची, मैं तो बस कमलनाथ हूं।' उन्‍होंने ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के गुरुवार के 'टाइगर अभी जिंदा है' टिप्‍पणी को लेकर भी तंज किया और कहा, 'कई लोग कहते हैं कि मैं टाइगर हूं। मैं तो ना टाइगर हूं, ना पेपर टाइगर हूं, अब यह तो प्रदेश की जनता तय करेगी, कौन क्या है?'

दिग्‍व‍िजय ने भी साधा निशाना

कमलनाथ ही नहीं, दिग्‍विजय सिंह ने भी करीब चार महीने पहले ही कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया पर सियासी वार किया है। उन्‍होंने ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया का जिक्र कर बीजेपी नेता व राज्‍यसभा सांसद पर तंज किया। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, 'जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं।'

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने की थी ये टिप्‍पणी

कांग्रेस नेताओं की टिप्‍पणी गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के यह कहे जाने के बाद आई है कि कांग्रेस से निकलने के बाद से उनकी छवि धूमिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं और उन्‍हें दिग्विजय सिंह और कमलनाथ से किसी प्रमाण-पत्र की जरूरत नहीं है। उन्‍होंने कांग्रेस नेताओं पर सत्‍ता में रहने के 15 महीनों में के दौरान प्रदेश को 'लूटने' के आरोप लगाए और कहा, 'मैं उन्‍हें बता देना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिंदा है।'

सीएम शिवराज का कांग्रेस पर वार

इस बीच मध्‍य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस नेताओं पर तीखा वार किया है। पूर्व सीएम कमलनाथ को मध्‍य प्रदेश में एक 'बड़ी समस्‍या' करार देते हुए उन्‍होंने कहा, 'क्‍या वह कोविड-19 से लड़ाई में सक्षम थे? वह मध्‍य प्रदेश में कोविड-19 से बड़ी समस्‍या हैं। वह संकट से अच्‍छी तरह मुकाबला कर रहे हैं।'
 

Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर