मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी कामकाज में आसानी के लिए नया विमान खरीदा है इसकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपए बताई जा रही है और ये विमान 7 सीटर है, इसका नाम क्राफ्ट किंग एयर बी-200 जीटी (Craft King Air B-200GT) है, ये एयरक्राफ्ट मंगलवार की शाम भोपाल स्थित स्टेट हैंगर में पहुंच गया है। जल्द ही इसे सरकारी बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा बताते हैं कि यह विमान तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।
बतातें हैं कि मध्य सरकार ने हाल ही में अपना पुराना विमान एयर किंग-200 गुजरात की कंपनी को 8 करोड़ में बेचा है उस विमान को अमेरिकी कंपनी से 2002 में खरीदा गया था। अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस विमान की गति 575 किमी प्रति घंटा है। डीजीसीए ने सरकार को नया विमान बीच क्राफ्ट किंग एयर बी-200 जीटी लाने की अनुमति दी थी।
मध्य प्रदेश सरकार ने अपने दो पायलट और दो मैकेनिक्स को अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी के पास ट्रेनिंग के लिए भेजा था।यह प्लेन बेहद खास है यह दुनियाभर के तमाम बड़े लोगों की पसंद में इसे शुमार किया जाता है।
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।