Mp Porn Add Case: मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस की अपराध शाखा ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें पोर्न वेबसाइट और एस्कॉर्ट सर्विस संचालित करने के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अब मामले को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी है। इंदौर अपराध शाखा के डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक पुलिस पकड़े गए आरोपियों के बैंक अकाउंट खंगाल कर तथ्य जुटा रही है। पुलिस इसी आधार पर आगामी दिनों में एक बड़ी कार्रवाई करने का दावा कर रही है। उन्होंने बताया कि, अपराध शाखा की टीम को मिले इनपुट के आधार पर एक ऑफिस पर दबिश देकर पोर्न ऐड एवं एस्कॉर्ट सर्विस के लिए वेबसाइट बनाकर बेचने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी ने बताया कि, आरोपी कंपनी से सेक्स रैकेट चलाने वाले ब्रॉकर खुद के इस अवैध कारोबार को चलाने के लिए वेबसाइट बनवाते थे। हालांकि गिरोह का सरगना अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है, जिसे जल्द पकड़ने का दावा किया जा रहा है। डीसीपी के मुताबिक गैंग लीडर ने ही बैंक में कंपनी के नाम से एक अकाउंट खोल रखा था। इसके लेकर अपराध शाख के अधिकारी अकाउंट की डिटेल की जांच कर रहे हैं। अब पुलिस इस बात की जानकारी भी कर रही है कि, आरोपी कहां से और कैसे खाते में रकम मंगवाता था। वहीं आरोपी कहीं किसी और के अकाउंट में तो रकम नहीं मंगवाता था। जांच में पुलिस हर पहलु को बारीकी से टटोल रही है।
डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि, पुलिस पूछताछ में दबोचे गए बदमाशों से मिली जानकारी के मुताबिक इनकी गैंग के तार पाकिस्तान से जुड़े होना सामने आया है। जिसका पूरी तरह से खुलासा आगे की जांच में होगा। उन्होंने बताया कि, ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने वाले कारोबारियों ने हजारों की तादाद में इंटरनेट पर पेज बना रखे हैं। जिनमें से कुछ वेबसाइट पकड़े गए बदमाशों की कंपनी ने बनाए हैं। इनके बनाए पेज की खास बात ये है कि, नेट पर सर्च करते ही ये आसानी से ओपन हो जाते हैं। डीसीपी ने बताया कि, पुलिस के हत्थे चढ़े सभी आरोपी बाहर के रहने वाले हैं जो कि, इंदौर में रहकर अनैतिक गतिविधियां संचालित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि, बदमाशों से पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक गैंग सरगना व मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम को गोवा के लिए रवाना किया गया है। बहरहाल पुलिस अब अवैध कारोबार के दलदल में अंदर तक धंसे कई लोगों की तलाश मेंं जुटी है। वहीं हर तथ्य की बारीकी से जांच कर मामले का पूरा खुलासा करने की कोशिश कर रही है।
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।