MP Panchayat Election 2022 : मध्यप्रदेश के पंचायत चुनाव में इस बार समाज में बदलाव की पहल भी नजर आ रही है। इस बार गांवों की सरकार के मुखिया बनने की दौड़ में थर्ड जेंडर भी शामिल हैं। पंचायत चुनाव में छह सीटों के लिए उन्होंने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। सभी किन्नर उम्मीदवार अपने-अपने इलाकों में जीत के लिए एक अलग ही अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। खास बात ये है कि दो उम्मीदवारों ने महिला सीट पर पर्चा भरा है।
हालांकि मतदाता सूची में इन्हें थर्ड जेंडर कैटेगरी दी गई है। 6 में से चार ने सरपंच के लिए अपनी दावेदारी जताई है। जबकि एक-एक ने जिला परिषद सदस्य व पंच के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है। चार ने सामान्य सीटों व दो ने आदिवासी महिला सीट से अपनी दावेदारी जताई है।
प्रदेश के कटनी जिले से जिप सदस्य के लिए वार्ड 6 की आदिवासी महिला सीट से किन्नर समाज की महामंडलेश्वर दुर्गा दीदी चुनाव लड़ रही हैं। वहीं नर्मदापुरम इलाके की ग्राम पंचायत केसला से मौसी के तौर पर पहचान रखने वाली 35 वर्षीय राधा मौसी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। ये सीट भी आदिवासी महिलाओं के लिए आरक्षित है। मौसी कहती है पहले बधाइयां मांगते थे, अब अपने लिए गांव के लोगों से वोट मांग रही हूं। राधा मौसी अपने प्रचार के दौरान कहती है कि आजादी के कई दशक बीत जाने के बाद भी गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। गांव के लोगों ने ही उनसे चुनाव लड़ने की बात कही थी। अब वे ग्रामीणों के हकों के लिए लड़ेंगी।
राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक थर्ड जेंडर किसी भी सीट से चुनाव लडऩे के लिए स्वतंत्र हैं। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से की सोहागपुर सामान्य सीट से वर्ष 1998 में किन्नर शबनम मौसी के नाम देश की पहली एमएलए बनने का रिकॉर्ड है। उनके इस रिकॉर्ड पर बॉलीवुड में एक मूवी भी बन चुकी है।
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।