Bhopal News: भोपाल और आसपास के जिलों में आज और कल के लिए स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। भोपाल और नर्मदापुरम में स्कूल आज 16 अगस्त को बंद थे और कल 17 अगस्त को भी बंद रहेंगे। यह आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए लागू है। आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
बता दें कि भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। सड़कों पर पानी भरा हुआ है। नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भोपाल जिले के स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है।
बता दें कि राज्य में कई नदियां उफान पर हैं और पानी के भारी बहाव को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। अतिरिक्त पानी छोड़ने और किसी प्रकार की क्षति से बचने के लिए बरगी बांध के गेट 13 से 21 और जबलपुर में बरना बांध के 8 गेट खोल दिए गए हैं। इस बीच होशंगाबाद, हरदा, नरसिंहपुर, देवास, रायसेन, सीहोर और बड़वानी समेत विभिन्न जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने गेट खुलने को लेकर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारी बारिश के कारण नर्मदापुरम जिले में नर्मदा नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। नर्मदा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है। बारिश और नर्मदा नदी के जलस्तर को देखते हुए निचले हिस्सों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है। राज्य में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश के आसार हैं। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट पहले ही जारी कर दिया गया है।
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।