भोपाल। कृषि बिल संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका है। लेकिन विपक्ष का विरोध संसद से लेकर सड़क तक जारी है। विपक्षी सांसदों में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद की अगुवाई में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की और बिल को मंजूरी नहीं देने की अपील की। लेकिन मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा।
जो किसानों के हितैषी नहीं वो कर रहे हैं विरोध
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सच तो यह है कि विपक्ष को पीएम मोदी के सभी कामों की आलोचना का आदत पड़ चुकी है। हाल ही में जो कृषि क्षेत्र से जुड़े जिन तीन बिल को पारित किया गया वो बड़े पैमाने पर बदलाव लाने वाले हैं। इन बिल की वजह से किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। दरअसल कांग्रेस इस लिए विरोध कर रही है वो किसानों के सामने अपनी नाकामियों को किस अंदाज में पेश करेगी।
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।