Bhopal Special Train: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से कामाख्या के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू होने वाली है। इस साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत दो जून से होगी और दो जुलाई तक चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलियत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव एवं रंगिया स्टेशनों पर रूकेगी।
यह जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 01663 रानी कमलापति-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल 2 से 30 जून तक हर गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे चलेगी। जिसके बाद यह शाम 4.28 बजे होशंगाबाद और शाम 5.05 बजे इटारसी और तीसरे दिन तड़के 4.30 बजे कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं यह ट्रेन वापसी में संख्या 01664 बनकर रानी कमलापति स्पेशल के लिए चार जून से दो जुलाई के बीच चलेगी। यह हर शनिवार को कामाख्या स्टेशन से सुबह 7.35 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2.40 बजे इटारसी होते हुए शाम 4.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, एक द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, तीन तृतीय वातानुकूलित श्रेणी और 10 शयनयान व चार सामान्य श्रेणी समेत कुल 21 कोच रहेंगे।
वहीं दूसरी तरफ भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस जून माह में 12 दिन के लिए रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 11 से 23 जून तक पूरी तरह से निरस्त रहेगी। वहीं जून माह में चार ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में बदले हुए मार्ग पर चलाया जाएगा। यह निर्णय पटरी जोड़ने व ट्रैक से जुड़े सुधार कार्यों के चलते लिया गया है। रेलवे द्वारा यह कार्य उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-जोधपुर जंक्शन रेल खंड पर खरियाखान गढ़-पीपर रोड स्टेशनों के बीच किया जाएगा। इस वजह से रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस, बिलासपुर-भगत और भोपाल-बिलासपुर अप-डाउन की आठ ट्रेनों को निरस्त रखने की अवधि अब आगे बढ़ा दी गई है।
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।