Bhopal To Bilaspur Train: भारतीय रेलवे इस समय ट्रेनों की संख्या में कटौती कर दी है। जिसका खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। भोपाल से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन के रद्द हो जाने से यात्रा संबंधी संकट खड़ा हो गया है। लोगों की नाराजगी रेलवे के प्रति साफ तौर पर देखने को मिल रही है। रेलवे ने भोपाल से जबलपुर होकर बिलासपुर जाने वाली एक्सप्रेस और जबलपुर अंबिकापुर समेत चार ट्रेनों को रद्द की गई है। यह ट्रेन 24 मई तक रद्द कर दी गई हैं।
24 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 भोपाल - बिलासपुर - भोपाल निरस्त रहेगी। 23 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर- रीवा तथा 24 मई तक प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा- बिलासपुर अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर- अंबिकापुर 23 मई तक प्रतिदिन तथा गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर- जबलपुर , 24 मई तक प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति - संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 11 और 18 मई को प्रत्येक बुधवार तथा गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी - रानी कमलापति हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 12 और 19 मई को प्रत्येक गुरूवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।
रेलवे के भोपाल डिवीजन की ओर से एक के बाद एक ट्रेनों के रद्द हो जाने से यात्री परेशान भी हैं और नाराज भी। रेलवे ने जिन चार ट्रेनों को रद्द किया है, उनमें रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को रेलवे पूरी रिफंड राशि देगा, हालांकि यात्रियों का कहना है कि, कंफर्म टिकट लेने के लिए उन्होंने दो माह पूर्व ही टिकट ले ली थी। अब अचानक ट्रेन को रद्द करने से उनका सफर रद्द हो गया है। उनका कहना है कि, रेलवे हमें दूसरी ट्रेन में आरक्षित टिकट दे, पर रेलवे ने कहा है कि, ऐसा करना संभव नहीं है। यात्रियों का कहना है कि, इस समय ट्रेनों में लंबी वेटिंग लगी है और इन ट्रेनों में टिकट भी नहीं मिल रही। ऐसे में ट्रेन रद्द करने से उनका सफर भी मुश्किल भरा कर दिया गया है।
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।