भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को सुबह की अजान पर आपत्ति है। उन्होंने कहा कि सुबह की अजान ने ना सिर्फ नींद में खलल पड़ती है, बल्कि संत समाज की साधना, पढ़ने लिखने वाले बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ मरीजों की सेहत पर असर पड़ता है। खासतौर से बीपी वाले मरीज परेशान होते हैं।संतों की साधना भी भंग होती है। ऐसा लगता है कि जबरदस्ती माइक को कान में घुसेड़ दिया जाता है। साधु संत चार बजे के करीब साधना का समय होता है और उसकी वजह से दिक्कत बढ़ जाती है।
कांग्रेस ने जताई आपत्ति
प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि कोई सांसद इस तरह की बात कैसे कर सकता है। संविधान में सबको पूजा पाठ का अधिकार है, लिहाजा जिम्मेदार लोगों को इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। हालांकि यह बीजेपी की प्रवृत्ति है कि वो ऐसे मुद्दे को उठाती है जिससे समाज में नफरत फैले। एक समाज दूसरे समाज का दुश्मन बन बैठे। कांग्रेस इस तरह के बयान की आलोचना करती है। भारत पंथ निरपेक्ष है, हर एक नेता को बोलने के पहले यह ध्यान देना चाहिए कि वो कैसा आचरण कर रहा है।
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।