भोपाल। फिल्मी पर्दे से इतर क्या दीपिका पादुकोण खेतों में काम करती नजर आएंगी या उन्हीं की तरह दूसरी अभिनेत्रियां। इस सवाल का जवाब ना में होगा। कोई सपने में ही शायद सोचे कि असल जिंदगी में ऐसा होगा। लेकिन खरगौन जिले में कुछ वैसी ही तस्वीर आई है। यहां खेतों में काम तो कोई और करता है लेकिन कागजों में अभिनेत्रियां काम कर रही हैं और बाकायदा उनके काम का भुगतान भी हुआ है।
जॉब कार्ड पर अभिनेत्रियों के फोटो
मध्य प्रदेश के खरगोन में एक ग्राम पंचायत में जॉब गारंटी कार्ड पर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अन्य अभिनेत्रियों की फोटो चस्पा मिली। लोगों का कहना है कि पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने मिलकर धोखाधड़ी की। ऑनलाइन जॉब कार्ड पर, ग्रामीण महिला-पुरुषों की तस्वीरों के बजाय, उन्होंने अभिनेत्री की तस्वीरें लगाईं। यही नहीं, इन जॉब कार्डों पर मजदूरी की राशि भी जारी की गई है। कई ग्रामीणों को यह भी पता नहीं है कि उनके नाम पर राशि जारी की गई थी क्योंकि वे कभी काम पर नहीं गए।
इन ग्रामीणों के जॉब कार्ड पर अभिनेत्रियों के फोटो
सोनू शांतिलाल, मोनू शिवशंकर, सूरज रुखड़िया, मंगत बाबूलाल, अनारसिंह वेस्ता, गोविंद डोंगर सिंह, पदम सिंह रूप सिंह, उमराव सिंह, खुशीलाल हीरालाल।
देश का पहला जिला बन गया, उसी की ग्राम पंचायत में जाली
यह वही जिला पंचायत झिरन्या है जिसने मनरेगा के तहत 100% मजदूरी देने में देश में पहला स्थान प्राप्त किया। 15 अगस्त को जनपद पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव को मनरेगा योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया था। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कुछ शिकायतें मिली हैं जिसे ठीक कराया जा रहा है और जिस शख्स की लापरवाही से हुआ है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।