Khandwa : खंडवा उपचुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े, नौबत मारपीट तक पहुंची, Video

Khandwa Bypoll News: मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। यहां बैठक में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस की गुटबाजी सामने आ गई।

Fill 1
00:08
Speed
0.5 X
0.75 X
1 X
1.25 X
1.5 X
2 X

भोपाल : खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस अपना पूरा दमखम लगाने की तैयारी में है लेकिन पार्टी के भीतर की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। उपचुनाव की तैयारी के लिए बुलाई गई बैठक में जमकर धक्कामुक्की और कहासुनी हुई। बैठक में हालात मारपीट जैसे हो गए जिसके बाद कुछ लोगों ने बीच बचाव किया। फजीहत होने के बाद अब प्रदेश युवा कांग्रेस ने चार लोगों को निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रदेश सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। हंगामा बढ़ता देख बैठक लेने आए कांग्रेस पदाधिकारी मोनिका पांडे और विश्वजीत चौहान बैठक छोड़कर चले गए। खंडवा लोकसभा सीट बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई है। 

Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर