भारतीय रेल मंत्रालय ने लॉकडाउन में 1 जून से करीब 200 यात्री ट्रेनों का देशभर में परिचालन शुरू किया है। इनमें एसी और नॉन एसी दोनों ट्रेनें हैं। ये सभी श्रमिक ट्रेनों के अलावा शुरू की गई यात्री ट्रेनें हैं जिनमें 1 जोड़ी स्पेशल यात्री ट्रेनें हैं। बता दें कि 1 जून से शुरू हुईं और इन सभी ट्रेनों की बुकिंग 21 मई को सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी।
ये ट्रेनें पूरी तरह रिजर्वड हैं जिनमें एसी और नॉन एसी श्रेणियां हैं, जनरल डिब्बों में भी बैठने के लिए भी रिजर्वड सीटों की सुविधा होगी। जनरल कोचों में आरक्षण के लिए दूसरा सीटिंग (2S) का किराया लिया जा रहा है। सभी यात्रियों के लिए सीटें हैं।
ट्रेन डिपार्चर के चार घंटे पहले पहली चार्ट बना कर तैयार कर दी जाएगी वहीं दूसरी चार्ट 2 घंटे पहले बन कर तैयार हो जाएगी। केवल ऑनलाइन करेंट बुकिंग वालों को ही पहले और दूसरे चार्ट में शामिल करने की अनुमति है।
रेलवे मंत्रालय ने इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी मेजर जारी किए हैं। किसी भी यात्री को अगर किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ता है तो वह हेल्पलाइन नंबर 138 और 139 पर कॉल करके रेलवे अधिकारियों से संपर्क कर सकता है।
अगर आपने ट्रेन में टिकट बुक कर लिया है तो इस तरह अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं-
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।