5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी: अबतक 1,49,623 करोड़ रुपये की लगी बोली, शुक्रवार को भी रहेगी जारी

बिजनेस
भाषा
Updated Jul 28, 2022 | 20:10 IST

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी हो रही है। तीन दिनों में 1,49,623 करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त हुई हैं। नीलामी के लिए बोले शुक्रवार को जारी रहेगी।

5G spectrum auction: bids worth Rs 1,49,623 crore so far, will continue on Friday
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी (तस्वीर-istock) 

नई दिल्ली: पांचवीं पीढ़ी (5G) के स्पेक्ट्रम की नीलामी के तीसरे दिन गुरुवार को अबतक 16 दौर की बोली में कुल 1,49,623 करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त हुई हैं। नीलामी चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहेगी।

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तीन दिन में 16 दौर की बोली संपन्न हुई है। नीलामी शुक्रवार को जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि नीलामी का तीसरा दिन समाप्त होने तक कुल 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं।

यह नीलामी के दूसरे दिन बुधवार को नौवें दौर की बोली के बाद प्राप्त 1,49,454 करोड़ रुपये से मामूली अधिक है। मंत्री ने कहा कि उद्योग दूरसंचार सेवाओं को गांवों तक ले जाने को प्रतिबद्ध है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर