नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई से 28% महंगाई भत्ता (डीए) मिलना शुरू हो गया है, हालांकि, अभी जून 2021 के डीए का इंतजार है। सरकार जल्द ही जून महीने के लिए महंगाई भत्ता जारी कर सकती है और अगर ऐसा होता है तो कुल डीए 28% से बढ़कर 31% हो जाएगा, जिसका मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का वेतन फिर से बढ़ जाएगा।
जून का 3% महंगाई भत्ता अभी बढ़ना बाकी
जून 2021 का महंगाई भत्ता अभी तय नहीं हुआ है, हालांकि जनवरी 2021 से मई 2021 तक के एआईसीपीआई के आंकड़ों से साफ है कि डीए में 3 फीसदी और इजाफा होगा। गौरतलब है कि जनवरी 2020 में डीए में 4% की वृद्धि हुई थी, जून 2020 में 3% की वृद्धि हुई थी, और बाद में जनवरी 2021 में फिर से 4% की वृद्धि हुई। इस तरह DA कुल 28% तक पहुँच गया लेकिन अब जून में 3% की बढ़ोतरी के साथ DA 31 फीसदी तक पहुंच जाएगा।
मूल वेतन पर वेतन वृद्धि की पूरी गणना देखें
डीएनए की खबर के मुताबिक, सातवें वेतन आयोग के मैट्रिक्स के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये तक है। यानी न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है। अगर हम अपनी गणना न्यूनतम वेतन के आधार पर करें तो सितंबर में इतनी ही बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
28% महंगाई भत्ते की गणना के मुताबिक, 18,000 रुपये के मूल वेतन पर कुल वार्षिक महंगाई भत्ता 60,480 रुपये होगा। लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना 23,760 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
31% महंगाई भत्ते की गणना
अब अगर जून में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई तो कुल डीए 31 फीसदी हो जाएगा। अब 18,000 रुपये के मूल वेतन पर कुल वार्षिक महंगाई भत्ता 66,960 रुपये होगा। लेकिन अंतर की बात करें तो वेतन में सालाना बढ़ोतरी 30,240 रुपये होगी। वो किस तरह होगी, उसकी जानकारी हम आपको दे रहे है जो इस प्रकार है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 में महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया था और उसके बाद जून 2020 में तीन फीसदी महंगाई भत्ते का इजाफा किया गया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।