आधार को फटाफट करें IRCTC अकाउंट से लिंक, एक महीने में बुक होंगी 12 टिकट

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Feb 21, 2022 | 16:05 IST

Aadhaar card and IRCTC Account Linking: आधार कार्ड को अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करके आप एक महीने में 6 नहीं, बल्कि 12 टिकट बुक कर सकते हैं।

Aadhaar card and IRCTC Account Linking: How to link an Aadhaar number with IRCTC account
आधार को फटाफट करें IRCTC अकाउंट से लिंक, एक महीने में बुक होंगी 12 टिकट 

Aadhaar card and IRCTC Account Linking: अपने आधार कार्ड (Aadhaar card) को कई सेवाओं से जोड़ने से आप सरकारी योजनाओं (Government Scheme) का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि अगर आप एक महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपको अपने आधार को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अकाउंट से लिंक करना होगा।

हालांकि, एक महीने में 6 रेलवे टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar verification) की आवश्यकता नहीं होती है। 6 से अधिक रेल टिकट के लिए आधार सत्यापन की आवश्यकता है।

Aadhaar PVC Card: 50 रुपये में घर बैठे बनवाएं आधार PVC कार्ड, फटने का भी नहीं होगा डर, काफी आसान है प्रोसेस

आधार नंबर को आईआरसीटीसी खाते से कैसे करें लिंक (How to link an Aadhaar number with IRCTC)

  • आईआरसीटीसी खाते को आधार नंबर से लिंक करने के लिए सबसे पहले IRCTC पोर्टल की आधिकारिक साइट पर जाएं और लॉगिन करें।
  • 'प्रोफ़ाइल टैब' में 'Link Aadhaar' पर क्लिक करें।
  • अब आधार नंबर और अपना नाम दर्ज करें।
  • बॉक्स को चेक करें और 'ओटीपी भेजें' पर क्लिक करें।
  • अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें और Verify OTP बटन पर क्लिक करें।
  • केवाईसी डिटेल को आधार से प्राप्त किया जाता है। आधार सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 'अपडेट' टैब पर क्लिक करें।

IRCTC के साथ शुरू करें अपना बिजनेस, हर महीने होगी 80 हजार की कमाई

अब आपको एक पॉप-अप मेसेज प्राप्त होगा, जिसमें लिखा होगा कि आपका आधार सत्यापन सफल है और केवाईसी विवरण अपडेट कर दिया गया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर